facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

RBI नकदी मैनेज करने के लिए गवर्नमेंट सिक्योरिटिज की खुले बाजार में कर सकता है बिक्री: गवर्नर दास

RBI गवर्नर ने कहा कि सात अक्टूबर को शेष I-CRR फंड जारी होने के साथ सरकारी खर्च में बढ़ोतरी से आगामी त्योहारों के दौरान नकदी या तरलता की स्थिति सुगम होने की उम्मीद है।

Last Updated- October 06, 2023 | 2:56 PM IST
RBI found excessive dominance by 1-2 board members even in banks: Guv Das

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि RBI नकदी प्रबंधन के लिये खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों (government securities) की बिक्री कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कि केंद्रीय बैंक की नकदी प्रबंध प्रक्रिया के तहत घोषित वृद्धिशील नकद आरक्षित अनुपात (I-CRR) को चरणबद्ध तरीके से वापस लिया जा रहा है और यह सात अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर को शेष I-CRR फंड जारी होने के साथ सरकारी खर्च में बढ़ोतरी से आगामी त्योहारों के दौरान नकदी या तरलता की स्थिति सुगम होने की उम्मीद है।

दास ने कहा, ‘त्योहार के समय करेंसी की मांग में वृद्धि होगी। इससे यह निश्चित रूप से एक संतुलन बनाने वाला कदम है। यह एक घूमने वाली पिच है जहां हमें अपने ‘शॉट’ सावधानी से खेलने की जरूरत है।’

Also Read: RBI ने शहरी सहकारी बैंकों के लिये ‘गोल्ड लोन’ सीमा दोगुना कर चार लाख रुपये किया

RBI गवर्नर ने कहा- खुले बाजार में बॉन्ड की बिक्री पर करना पड़ सकता है विचार

द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए हमें सजग रहने की जरूरत है। हमें मौद्रिक नीति के रुख के अनुरूप नकदी का प्रबंधन करने के लिए खुले बाजार में बॉन्ड की बिक्री (OMO-Open Market Operation) पर विचार करना पड़ सकता है।’ उन्होंने कहा कि इस तरह के परिचालन की अवधि और मात्रा नकदी की स्थिति पर निर्भर करेगी।

नकदी की स्थिति सख्त हुई है क्योंकि भारांश औसत कॉल दर (WACR) बढ़ी है। यह मौद्रिक नीति का परिचालन लक्ष्य है। ‘कॉल मनी’ दर वह दर है जिस पर मुद्रा बाजार में बुहत कम समय के लिए राशि उधार ली और दी जाती है।

Also Read: RBI MPC Meeting: सस्ती होगी रसोई गैस और सब्जियां, GDP अनुमान 6.5 प्रतिशत पर बरकरार

RBI ने लगाया था 10 प्रतिशत का I-CRR

गवर्नर ने कहा कि अत्यधिक नकदी, मूल्य और वित्तीय स्थिरता दोनों के लिए जोखिम पैदा कर सकती है। ऐसे में अस्थायी उपाय के रूप में केंद्रीय बैंक ने 10 प्रतिशत का I-CRR लगाया था, जिसने बैंकिंग सिस्टम से लगभग 1.1 लाख करोड़ रुपये निकाले। यह कार्रवाई इसलिए की गई थी ताकि मौद्रिक नीति रुख के अनुरूप नकदी की स्थिति बने।

7 अक्टूबर को समाप्त हो रहा I-CRR

उन्होंने कहा कि I-CRR की आठ सितंबर को समीक्षा की गई और इसे चरणबद्ध तरीके से वापस लिया गया। सात अक्टूबर को यह समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में बैंकों ने फंड को एक दिन की स्थायी जमा सुविधा (SDF) के तहत रखने के बजाय 14 दिन के परिवर्तनीय दर रिवर्स रेपो (VRRR) परिचालन के तहत पेश करने को प्राथमिकता दी है।

Also Read: RBI MPC: रिजर्व बैंक ने 2 साल के लिए बढ़ाई PIDF स्कीम, शामिल की गई PM विश्वकर्मा योजना

गवर्नर ने कहा कि यह जरूरी हो जाता है कि बैंक अपनी वास्तविक नकदी की जरूरत का आकलन करें और उसी के अनुरूप मुख्य 14 दिन के VRRR ऑपरेशन में नीलामी के दौरान बोली लगाएं।

First Published - October 6, 2023 | 2:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट