facebookmetapixel
RBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI MPC Decision: फेस्टिव सीजन में सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका, रीपो रेट 5.5% पर बरकरार; GDP अनुमान बढ़ायाShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्टHAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरूअक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोशPPF vs RD: ₹1 लाख निवेश करने पर 10-15 साल में कितना होगा फायदा?RBI MPC MEET: आरबीआई का ब्याज दरों पर फैसला आज, होम, कार और पर्सनल लोन की EMI घटेगी?Fuel Prices: तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से बढ़ाए कमर्शियल LPG और ATF के दाम

RBI नकदी मैनेज करने के लिए गवर्नमेंट सिक्योरिटिज की खुले बाजार में कर सकता है बिक्री: गवर्नर दास

RBI गवर्नर ने कहा कि सात अक्टूबर को शेष I-CRR फंड जारी होने के साथ सरकारी खर्च में बढ़ोतरी से आगामी त्योहारों के दौरान नकदी या तरलता की स्थिति सुगम होने की उम्मीद है।

Last Updated- October 06, 2023 | 2:56 PM IST
RBI found excessive dominance by 1-2 board members even in banks: Guv Das

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि RBI नकदी प्रबंधन के लिये खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों (government securities) की बिक्री कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कि केंद्रीय बैंक की नकदी प्रबंध प्रक्रिया के तहत घोषित वृद्धिशील नकद आरक्षित अनुपात (I-CRR) को चरणबद्ध तरीके से वापस लिया जा रहा है और यह सात अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर को शेष I-CRR फंड जारी होने के साथ सरकारी खर्च में बढ़ोतरी से आगामी त्योहारों के दौरान नकदी या तरलता की स्थिति सुगम होने की उम्मीद है।

दास ने कहा, ‘त्योहार के समय करेंसी की मांग में वृद्धि होगी। इससे यह निश्चित रूप से एक संतुलन बनाने वाला कदम है। यह एक घूमने वाली पिच है जहां हमें अपने ‘शॉट’ सावधानी से खेलने की जरूरत है।’

Also Read: RBI ने शहरी सहकारी बैंकों के लिये ‘गोल्ड लोन’ सीमा दोगुना कर चार लाख रुपये किया

RBI गवर्नर ने कहा- खुले बाजार में बॉन्ड की बिक्री पर करना पड़ सकता है विचार

द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए हमें सजग रहने की जरूरत है। हमें मौद्रिक नीति के रुख के अनुरूप नकदी का प्रबंधन करने के लिए खुले बाजार में बॉन्ड की बिक्री (OMO-Open Market Operation) पर विचार करना पड़ सकता है।’ उन्होंने कहा कि इस तरह के परिचालन की अवधि और मात्रा नकदी की स्थिति पर निर्भर करेगी।

नकदी की स्थिति सख्त हुई है क्योंकि भारांश औसत कॉल दर (WACR) बढ़ी है। यह मौद्रिक नीति का परिचालन लक्ष्य है। ‘कॉल मनी’ दर वह दर है जिस पर मुद्रा बाजार में बुहत कम समय के लिए राशि उधार ली और दी जाती है।

Also Read: RBI MPC Meeting: सस्ती होगी रसोई गैस और सब्जियां, GDP अनुमान 6.5 प्रतिशत पर बरकरार

RBI ने लगाया था 10 प्रतिशत का I-CRR

गवर्नर ने कहा कि अत्यधिक नकदी, मूल्य और वित्तीय स्थिरता दोनों के लिए जोखिम पैदा कर सकती है। ऐसे में अस्थायी उपाय के रूप में केंद्रीय बैंक ने 10 प्रतिशत का I-CRR लगाया था, जिसने बैंकिंग सिस्टम से लगभग 1.1 लाख करोड़ रुपये निकाले। यह कार्रवाई इसलिए की गई थी ताकि मौद्रिक नीति रुख के अनुरूप नकदी की स्थिति बने।

7 अक्टूबर को समाप्त हो रहा I-CRR

उन्होंने कहा कि I-CRR की आठ सितंबर को समीक्षा की गई और इसे चरणबद्ध तरीके से वापस लिया गया। सात अक्टूबर को यह समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में बैंकों ने फंड को एक दिन की स्थायी जमा सुविधा (SDF) के तहत रखने के बजाय 14 दिन के परिवर्तनीय दर रिवर्स रेपो (VRRR) परिचालन के तहत पेश करने को प्राथमिकता दी है।

Also Read: RBI MPC: रिजर्व बैंक ने 2 साल के लिए बढ़ाई PIDF स्कीम, शामिल की गई PM विश्वकर्मा योजना

गवर्नर ने कहा कि यह जरूरी हो जाता है कि बैंक अपनी वास्तविक नकदी की जरूरत का आकलन करें और उसी के अनुरूप मुख्य 14 दिन के VRRR ऑपरेशन में नीलामी के दौरान बोली लगाएं।

First Published - October 6, 2023 | 2:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट