facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

RBI Annual Report: कई कायदे लाएगा रिजर्व बैंक, निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए बढ़ सकती है प्रोविजनिंग जरूरत

RBI ने वित्त वर्ष 2023-24 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘वित्तीय क्षेत्र के मध्यस्थों को और भी मजबूती देने के लिए 2024-25 में नियमन और निगरानी के कई उपाय किए जाएंगे।'

Last Updated- May 30, 2024 | 10:08 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक चालू वित्त वर्ष में परिसंपत्ति वर्गीकरण के लिए ऋण में संभावित घाटे के मॉडल से लेकर ब्याज दरों तक कई नियामकीय उपाय करेगा, जिनका वित्तीय क्षेत्र पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। उसका मकसद है कि नियम-कायदे किसी संस्था के हिसाब से नहीं बनें बल्कि सिद्धांतों पर आधारित हों और समूची प्रणाली को होने वाले जोखिम के अनुपात को ध्यान में रखकर बनाए जाएं।

बैंकिंग नियामक ने वित्त वर्ष 2023-24 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘वित्तीय क्षेत्र के मध्यस्थों को और भी मजबूती देने के लिए 2024-25 में नियमन और निगरानी के कई उपाय किए जाएंगे।’ वह आय की पहचान, संपत्ति वर्गीकरण और अपने दायरे में आने वाली इकाइयों के लिए प्रोविजनिंग के कायदों तथा फंसी संपत्तियों के समाधान के लिए मौजूद व्यवस्था से जुड़े नियमों की पूरी समीक्षा करेगा।

रिजर्व बैंक ने कहा कि परियोजनाओं को कर्ज दे रही सभी विनियमित इकाइयों के लिए एक जैसे और दूरदर्शिता भरे दिशानिर्देश आएंगे। वह परियोजनाओं के लिए कर्ज पर मसौदा पत्र की घोषणा पहले ही कर चुका है। इसमें स्टैडर्ड यानी सामान्य जोखिम वाली संपत्ति की श्रेणी में आ रही निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए प्रोविजनिंग बढ़ाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव है, जिसका बैंक पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

रिजर्व बैंक ने पिछले साल जनवरी में ऋण नुकसान या घाटे के मॉडल पर नियमों का मसौदा प्रकाशित किया था। अभी बैंक फंसे हुए कर्ज को कर्ज पर नुकसान मानकर आगे बढ़ते हैं। अनुमानित ऋण घाटे के नियम इस साल आ सकते हैं, जिनमें बैंकों के लिए प्रोविजनिंग की जरूरत धीरे-धीरे बढ़ाने की बात हो सकती है। फंसी संपत्तियों के प्रतिभूतिकरण के लिए व्यवस्था से संबंधित कायदे भी वित्त वर्ष 2024-25 में आ सकते हैं।

रिजर्व बैंक जलवायु के लिए रकम के इंतजाम पर भी नियम ला सकता है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘जलवायु परिवर्तन से वित्तीय क्षेत्र के सामने आने वाली विभिन्न प्रकार की चुनौतियों से कारगर तरीके से निपटने के लिए जागरूकता बढ़ाने, क्षमता तैयार करने और हितधारकों को एकजुट करने के प्रयास किए जाएंगे।

2022 में प्रायोगिक तौर पर शुरू हुई केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक वित्त वर्ष 2025 में ई-रुपया रिटेल और ई-रुपया थोक का दायरा भी बढ़ाएगा, जिसमें इस्तेमाल के तरीकों के साथ ही नई डिजाइन, तकनीक और भागीदारों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही अधिक वित्तीय संस्थाओं और डेटा सेवा प्रदाताओं एवं नए उत्पादों के साथ पूरा सार्वजनिक तकनीकी प्लेटफार्म भी लाया जाएगा।’

रिजर्व बैंक चालू वित्त वर्ष में प्राथमिक क्षेत्र के लिए कर्ज के दिशानिर्देशों की भी समीक्षा करेगा और और 2025 से 2030 के लिए राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन नीति का अगला मसौदा तैयार करेगा। शहरी सहकारी बैंकों के लिए त्वरित सुधार कार्रवाई नाम की संशोधित निगरानी व्यवस्था पर भी विचार चल रहा है।

First Published - May 30, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट