facebookmetapixel
SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसे

FEMA में बदलाव की तैयारी, FPI आसानी से बन सकेंगे FDI

एफपीआई 10 फीसदी सीमा पार करने के बाद खुलासे की जरूरतों को सरल बनाने की मांग करते रहे हैं।

Last Updated- August 22, 2024 | 10:08 PM IST
Market dynamics changed, foreign capital attracted towards America बाजार की चाल बदली, विदेशी पूंजी अमेरिका की ओर आकर्षित

सरकार विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के नियमों में विधायी बदलाव की योजना बना रही है। इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) 10 फीसदी स्वामित्व हासिल करते ही आसानी से प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक (एफडीआई) में तब्दील हो जाएंगे। विदेशी निवेशकों से बार-बार अनुरोध के बाद सरकार यह कदम उठाने जा रही है। एफपीआई 10 फीसदी सीमा पार करने के बाद खुलासे की जरूरतों को सरल बनाने की मांग करते रहे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि फिलहाल फेमा के तहत काफी सख्त प्रावधान मौजूद हैं, जिनके कारण एफपीआई एक ही कंपनी में रणनीतिक निवेशक के तौर पर 10 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं खरीद सकता। मगर एफडीआई नियमों के तहत कई क्षेत्रों में 100 फीसदी निवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मामलों का विभाग ऐसे निवेशकों की समस्या के समाधान के लिए काम कर रहा है।

एफपीआई से एफडीआई में बदलाव से जुड़ी कुछ चिंताओं और अस्पष्टताओं की बात करते हुए उन्होंने कहा कि नए सिरे से वर्गीकरण के लिए कस्टोडियन को प्रतिभूति एवं डिपॉजिटरी के अलग-अलग खाते खोलने की जरूरत होती है। इससे खुलासे की प्रक्रिया पेचीदा हो जाती है और मिलान करने में भी दिक्कत आती है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि एफडीआई बनने के बाद कर किस प्रकार लगाया जाएगा। इससे निवेशक अनिश्चय में हैं।

एफपीआई से एफडीआई बनने की प्रक्रिया के दौरान कंपनी के कामकाज में भी कई चुनौतियां आती हैं, जिन पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत है। इसके अलावा मल्टीपल इन्वेस्टमेंट मैनेजर (एमआईएम) व्यवस्था में डेजिग्नेटेड डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीडीपी) के पद पर भी अनिश्चितता है। जहां कई डीडीपी होते हैं वहां ज्यादा अनिश्चितता है।

अधिकारी ने कहा, ‘इन समस्याओं को देखते हुए जरूरी है कि एफपीआई से एफडीआई में आसानी से बदलाव के लिए स्पष्टता हो और रास्ता भी बताया जाए।’ उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को आसान बनाने और एफपीआई को एफडीआई के बराबर लाने के मुद्दे पर चर्चा जारी है।

मौजूदा प्रावधानों के अनुसार अगर कोई एफपीआई निर्धारित सीमा से अधिक निवेश कर देता है तो सीमा के उल्लंघन वाले दिन से पांच कारोबारी दिवसों के भीतर उसे अपनी अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचनी होती है।

अगर एफपीआई अतिरिक्त हिस्सेदारी नहीं बेचता तो एफपीआई और उसके निवेशक समूह द्वारा कंपनी में किए गए समूचे निवेश को एफडीआई के तहत निवेश माना जाएगा। इसके बाद एफपीआई और उसका निवेशक समूह उस कंपनी में आगे पोर्टफोलियो निवेश नहीं कर पाएंगे।

First Published - August 22, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट