facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

Nomura ने FY25 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान घटाकर 6.7% किया , इन वजहों से आई गिरावट

India Economic Growth Rate: Nomura ने आज वित्त वर्ष 25 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को 6.9% से घटाकर 6.7% कर दिया है।

Last Updated- September 02, 2024 | 3:48 PM IST

India GDP Growth FY25: भारत सरकार के सरकारी आंकड़ों में वित्त वर्ष 25 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ को कम बताए जाने के बाद नोमुरा (Nomura) ने भी FY25 के लिए अपने GDP ग्रोथ के अनुमान को कम कर दिया है। Nomura ने आज वित्त वर्ष 25 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को 6.9% से घटाकर 6.7% कर दिया है।

नोमुरा के एनालिस्ट्स ने 30 अगस्त की एक नोट में कहा कि कुल मिलाकर, दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े उम्मीद से कमजोर हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ग्रोथ में आई कमजोरी का दबाव चुनाव है या धीमी प्रॉफिट ग्रोथ।

नोमुरा ने कहा कि भले ही सरकारी खर्च फिर से बढ़ रहा है लेकिन, कॉरपोरेट प्रॉफिट ग्रोथ में कमी और क्रेडिट ग्रोथ में नरमी जारी रहने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रोथ में गिरावट आ रही है।

बता दें कि 30 अगस्त को NSO ने अपने वृद्धि अनुमान जारी करते हुए बताया था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की आ​र्थिक वृद्धि दर नरम होकर 5 तिमाही में सबसे कम 6.7 फीसदी रही। नरमी के पीछे की मुख्य वजह शुद्ध अप्रत्यक्ष कर (net indirect taxes) प्रा​प्तियों में अपेक्षाकृत कम वृद्धि मानी जा रही है। क्योंकि इससे कुल सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर पर असर पड़ा है।

RBI ने लगाया था 7.1 की GDP ग्रोथ का अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 7.1% रहने का अनुमान लगाया था जबकि रॉयटर्स के सर्वेक्षण में भी इसके 6.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था। रॉयटर्स सर्वेक्षण में आम चुनावों के कारण हुए खर्च की वजह से GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को कम किया गया था।

क्या बोले RBI गवर्नर

30 अगस्त को जब NSO की तरफ से GDP ग्रोथ रेट का अनुमान आया तो उसके एक दिन बाद यानी 31 अगस्त को RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

उस दौरान गवर्नर दास ने कहा था कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू होने की वजह से सरकारी खर्च में कमी आई और अप्रैल-जून तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 15 महीने के निचले स्तर 6.7 प्रतिशत पर आ गई।

First Published - September 2, 2024 | 3:34 PM IST

संबंधित पोस्ट