facebookmetapixel
HCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000

कारोबार सुगमता के लिए आएगा श्रम सुविधा पोर्टल का नया वर्जन, पंजीकरण और रिटर्न फाइल करना भी होगा आसान

समाधान पोर्टल सितंबर 2020 में पेश किया गया था। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक जून 2024 तक करीब 63,000 शिकायतें आईं, जिनमें से 45,600 का समाधान किया गया।

Last Updated- September 01, 2024 | 11:10 PM IST
A new version of Shram Suvidha Portal will come for ease of doing business, registration and return filing will also be easy कारोबार सुगमता के लिए आएगा श्रम सुविधा पोर्टल का नया वर्जन, पंजीकरण और रिटर्न फाइल करना भी होगा आसान

कारोबार सुगमता को बढ़ावा देने की कवायद में केंद्रीय श्रम मंत्रालय श्रम सुविधा पोर्टल का नया संस्करण लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस मामले से जुड़े लोगों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि नए पोर्टल में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे कारोबार के लिए सभी प्रकार के पंजीकरण और रिटर्न दाखिल करना आसान हो जाएगा, जो विभिन्न श्रम कानून के तहत जरूरी होते हैं। नया पोर्टल इस साल के अंत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘हम इस समय पोर्टल में सुधार पर काम कर रहे हैं, जिससे कारोबारियों के लिए इसे इस्तेमाल करना आसान हो सके। साथ ही इससे हमें भी कानूनों को लागू करने में सहूलियत होगी। इसके पीछे विचार यह है कि आंकड़ों का इस्तेमाल हो सके और कारोबारियों को कानून के विभिन्न प्रावधानों के अनुपान में मदद मिल सके और वे अपने संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर सकें। हम एकल और उपयोग करने वालों के अनुकूल फॉर्म लेकर आएंगे।’

श्रम सुविधा पोर्टल अक्टूबर 2014 में शुरू किया गया था। इसका मकसद श्रम संबंधी जांच और प्रवर्तन संबंधी सूचनाओं को एक जगह लाना और जांच में जवाबदेही व पारदर्शिता सुनिश्चित करना था। यह पोर्टल 4 प्रवर्तन एजेंसियों- मुख्य श्रम आयुक्त (सीएलसी), खदान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के बीच सूचना साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इसकी वजह से श्रमिकों के वेतन, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा पर श्रम कानूनों के प्रभावी तरीके से लागू करने सुविधा मिलती है।

उन्होंने कहा, ‘नई श्रम संहिता में एकल रिटर्न, एकल लाइसेंस, एकल रजिस्ट्रेशन फॉर्म आदि का प्रावधान होगा। जब कभी नई संहिता लागू होगी, यह जरूरी होगा कि हम उसे लागू करने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार रखें और कारोबारियों को उसके अनुपालन में मदद मिल सके।’

इसके अलावा मंत्रालय समाधान पोर्टल को अपग्रेड करने पर भी काम कर रहा है। इसका इस्तेमाल श्रम कानूनों जैसे अवैध निलंबन, भुगतान में देरी, अनधिकृत कटौती, न्यूनतम वेतन, ओवरटाइम अलाउंस व अन्य मसलों से जुड़े श्रमिकों, मजदूर यूनियनों और प्रबंधन की समस्याओं का समाधान करने में होता है।

समाधान पोर्टल सितंबर 2020 में पेश किया गया था। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक जून 2024 तक करीब 63,000 शिकायतें आईं, जिनमें से 45,600 का समाधान किया गया। उन्होंने कहा, ‘पोर्टल के नए वर्जन में श्रमिकों को समय से वेतन, बोनस, सामाजिक सुरक्षा संबंधी लाभ मिलने या न मिलने पर अलर्ट भेजने का प्रावधान रहेगा।

First Published - September 1, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट