facebookmetapixel
Gold-Silver Price Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? त्योहारी मांग और महंगाई डेटा पर रहेगी नजरBihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनावSEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योता

मई में मैन्युफैक्चरिंग PMI फिसलकर 57.6 पर, तीन महीने का निचला स्तर; डिमांड बनी रही मजबूत

Manufacturing PMI: मैन्युफैक्चरिंग PMI (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) एक महत्वपूर्ण आर्थिक संकेतक है, जो किसी देश के विनिर्माण क्षेत्र की व्यावसायिक गतिविधियों का आकलन करता है।

Last Updated- June 02, 2025 | 12:14 PM IST
UP's targeted intervention for MSMEs could boost industrial output, jobs

Manufacturing PMI in May: मई 2025 में भारत के विनिर्माण क्षेत्र (मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर) की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) अप्रैल के 58.2 से घटकर मई में 57.6 पर आ गया। यह फरवरी के बाद का सबसे निचला स्तर है। हालांकि यह अब भी न्यूट्रल स्तर 50.0 और लॉन्ग टर्म एवरेज 54.1 से काफी ऊपर है। इससे संकेत मिलता है कि क्षेत्र में विकास की रफ्तार अब भी बनी हुई है।

मजबूत घरेलू और विदेशी मांग बनी सहारा

मई में विनिर्माण क्षेत्र का विस्तार मजबूत घरेलू और वैश्विक मांग, सफल मार्केटिंग प्रयासों और निर्यात ऑर्डर्स में तेज़ बढ़ोतरी के कारण हुआ। कंपनियों ने एशिया, यूरोप, पश्चिम एशिया और अमेरिका जैसे प्रमुख वैश्विक बाजारों से मजबूत डिमांड की जानकारी दी। निर्यात ऑर्डर्स में तीन वर्षों की सबसे तेज़ वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, सर्वे में शामिल कंपनियों ने मई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आई इस मंदी का कारण कड़ी प्रतिस्पर्धा, लागत बढ़ोतरी और भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को बताया। उन्होंने कहा कि इन कारणों ने कारोबारी भावना पर असर डाला है।

यह भी पढ़ें…गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में बंपर कमाई का मौका! BUY रेटिंग के साथ 40% अपसाइड का मिला टारगेट

रोजगार में रिकॉर्ड वृद्धि

मई महीने में रोजगार के मोर्चे पर ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखी गई। PMI सर्वे के इतिहास में यह अब तक की सबसे तेज़ भर्ती रही। कंपनियों ने अस्थायी की बजाय स्थायी पदों पर ज़ोर दिया। इस निरंतर नियुक्ति से कंपनियों ने कार्यभार को बेहतर ढंग से संभाला और लगातार छह महीनों से जारी बैकलॉग्स की समस्या पर रोक लग पाई।

बढ़ती लागत और महंगाई का दबाव

मई में लागत दबाव तेज़ हुआ। इनपुट महंगाई दर छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। एल्यूमीनियम, सीमेंट, लोहा, चमड़ा, रबर और रेत जैसे कच्चे माल के साथ-साथ माल ढुलाई और श्रमिक लागत में वृद्धि इसके मुख्य कारण रहे। लाभ को बनाए रखने के लिए कंपनियों ने उत्पादों की कीमतों में बीते 11 वर्षों में सबसे तेज़ बढ़ोतरी में से एक की। महंगाई दबाव के बावजूद, भारतीय निर्माताओं का आत्मविश्वास बना हुआ है। कंपनियों ने आने वाले वर्ष में उत्पादन में वृद्धि को लेकर आशावाद जताया है। इसके पीछे विज्ञापन और ग्राहकों की बढ़ती पूछताछ को मुख्य कारण बताया गया है।

यह भी पढ़ें…कल एक्स-डिविडेंड होंगे ये 5 शेयर, ज़बरदस्त डिविडेंड और राइट्स इश्यू का मिलेगा फायदा

क्या होता है मैन्युफैक्चरिंग PMI?

मैन्युफैक्चरिंग PMI (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) एक महत्वपूर्ण आर्थिक संकेतक है, जो किसी देश के विनिर्माण क्षेत्र की व्यावसायिक गतिविधियों का आकलन करता है। यह सर्वे उन खरीद प्रबंधकों से जानकारी लेकर तैयार किया जाता है, जो उत्पादन, नए ऑर्डर्स, रोजगार, आपूर्तिकर्ता प्रदर्शन और इन्वेंटरी जैसी प्रमुख गतिविधियों पर नजर रखते हैं।

First Published - June 2, 2025 | 11:49 AM IST

संबंधित पोस्ट