facebookmetapixel
हितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्सा

कल एक्स-डिविडेंड होंगे ये 5 शेयर, ज़बरदस्त डिविडेंड और राइट्स इश्यू का मिलेगा फायदा

L&T से ₹34 और Nuvama से ₹69 का डिविडेंड, Rajnish Wellness लाएगी राइट्स इश्यू

Last Updated- June 02, 2025 | 11:47 AM IST
Dividend Stocks

शेयर बाजार में मंगलवार, 3 जून 2025 को कई कंपनियों के स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड या राइट्स इश्यू के कारण निवेशकों के फोकस में रहेंगे। एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है जिसके बाद कंपनी के डिविडेंड का हक उस निवेशक को नहीं मिलता जो उस दिन या उसके बाद शेयर खरीदें। इसलिए उससे एक दिन पहले तक शेयर खरीदने वाले निवेशकों को ही डिविडेंड का फायदा मिलता है। आइए जानते हैं इन कंपनियों और उनके ऐलान के बारे में विस्तार से:

Atishay Ltd – ₹31 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड

Atishay लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹31 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिया जा रहा है। कंपनी का शेयर 3 जून को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा यानी अगर आपने यह शेयर 3 जून से पहले खरीदा है तो आपको डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें…Fixed Income Funds: जोखिम कम, अच्छी कमाई; एक्सपर्ट्स से जानिए किसके लिए बेस्ट ऑप्शन

Larsen & Toubro Ltd (L&T) – ₹34 प्रति शेयर का डिविडेंड

देश की बड़ी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T ने ₹34 प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड नियमित सालाना लाभांश के तौर पर घोषित किया गया है। L&T का शेयर भी 3 जून को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। इस डिविडेंड का फायदा केवल उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जिन्होंने 3 जून से पहले तक L&T के शेयर अपने डीमैट अकाउंट में लिए होंगे।

Nuvama Wealth Management Ltd – ₹69 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड

Nuvama Wealth ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹69 प्रति शेयर का भारी-भरकम फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह अब तक की डिविडेंड घोषणाओं में सबसे ऊंचा है और यही वजह है कि निवेशक इस स्टॉक पर खास नज़र रखेंगे। कंपनी के अच्छे प्रदर्शन और फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को देखते हुए यह डिविडेंड दिया गया है। इसका शेयर भी 3 जून को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेगा।

यह भी पढ़ें…Scoda Tubes IPO: शेयर अलॉट हुए या नहीं? यहां सेकंड्स में चेक करें स्टेटस; GMP दे रहा कमाई की उम्मीद

Rajnish Wellness Ltd – राइट्स इश्यू का ऐलान

Rajnish Wellness Ltd ने अपने मौजूदा शेयरधारकों के लिए इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू घोषित किया है। इस स्कीम के तहत शेयरधारकों को सस्ते दाम पर नए शेयर दिए जाएंगे ताकि वे अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकें। राइट्स इश्यू की एक्स-डेट 3 जून है, यानी अगर आप इस कंपनी के राइट्स का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको 3 जून से पहले इसका शेयर खरीदना होगा।

Sunshield Chemicals Ltd – ₹2.50 का अंतरिम डिविडेंड

Sunshield Chemicals Ltd ने ₹2.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह कंपनी साल के बीच में डिविडेंड दे रही है जिसे अंतरिम लाभांश कहा जाता है। यह भी 3 जून को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा। केमिकल उद्योग में एक्टिव इस कंपनी ने हाल में अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए थे, जिसके बाद डिविडेंड का ऐलान किया गया।

First Published - June 2, 2025 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट