facebookmetapixel
छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

कल एक्स-डिविडेंड होंगे ये 5 शेयर, ज़बरदस्त डिविडेंड और राइट्स इश्यू का मिलेगा फायदा

L&T से ₹34 और Nuvama से ₹69 का डिविडेंड, Rajnish Wellness लाएगी राइट्स इश्यू

Last Updated- June 02, 2025 | 11:47 AM IST
High Yield Dividend Stocks

शेयर बाजार में मंगलवार, 3 जून 2025 को कई कंपनियों के स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड या राइट्स इश्यू के कारण निवेशकों के फोकस में रहेंगे। एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है जिसके बाद कंपनी के डिविडेंड का हक उस निवेशक को नहीं मिलता जो उस दिन या उसके बाद शेयर खरीदें। इसलिए उससे एक दिन पहले तक शेयर खरीदने वाले निवेशकों को ही डिविडेंड का फायदा मिलता है। आइए जानते हैं इन कंपनियों और उनके ऐलान के बारे में विस्तार से:

Atishay Ltd – ₹31 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड

Atishay लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹31 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिया जा रहा है। कंपनी का शेयर 3 जून को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा यानी अगर आपने यह शेयर 3 जून से पहले खरीदा है तो आपको डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें…Fixed Income Funds: जोखिम कम, अच्छी कमाई; एक्सपर्ट्स से जानिए किसके लिए बेस्ट ऑप्शन

Larsen & Toubro Ltd (L&T) – ₹34 प्रति शेयर का डिविडेंड

देश की बड़ी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T ने ₹34 प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड नियमित सालाना लाभांश के तौर पर घोषित किया गया है। L&T का शेयर भी 3 जून को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा। इस डिविडेंड का फायदा केवल उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जिन्होंने 3 जून से पहले तक L&T के शेयर अपने डीमैट अकाउंट में लिए होंगे।

Nuvama Wealth Management Ltd – ₹69 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड

Nuvama Wealth ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹69 प्रति शेयर का भारी-भरकम फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह अब तक की डिविडेंड घोषणाओं में सबसे ऊंचा है और यही वजह है कि निवेशक इस स्टॉक पर खास नज़र रखेंगे। कंपनी के अच्छे प्रदर्शन और फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को देखते हुए यह डिविडेंड दिया गया है। इसका शेयर भी 3 जून को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेगा।

यह भी पढ़ें…Scoda Tubes IPO: शेयर अलॉट हुए या नहीं? यहां सेकंड्स में चेक करें स्टेटस; GMP दे रहा कमाई की उम्मीद

Rajnish Wellness Ltd – राइट्स इश्यू का ऐलान

Rajnish Wellness Ltd ने अपने मौजूदा शेयरधारकों के लिए इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू घोषित किया है। इस स्कीम के तहत शेयरधारकों को सस्ते दाम पर नए शेयर दिए जाएंगे ताकि वे अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकें। राइट्स इश्यू की एक्स-डेट 3 जून है, यानी अगर आप इस कंपनी के राइट्स का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको 3 जून से पहले इसका शेयर खरीदना होगा।

Sunshield Chemicals Ltd – ₹2.50 का अंतरिम डिविडेंड

Sunshield Chemicals Ltd ने ₹2.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह कंपनी साल के बीच में डिविडेंड दे रही है जिसे अंतरिम लाभांश कहा जाता है। यह भी 3 जून को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा। केमिकल उद्योग में एक्टिव इस कंपनी ने हाल में अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए थे, जिसके बाद डिविडेंड का ऐलान किया गया।

First Published - June 2, 2025 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट