facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) के मामले में फिर अग्रणी हुआ महाराष्ट्र

2024-25 में देश में होने वाले कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का 40 प्रतिशत अकेले हमारे महाराष्ट्र में हुआ है।

Last Updated- May 29, 2025 | 9:48 PM IST
FDI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

महाराष्ट्र ने एक बार फिर देश में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) के मामले में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में राज्य ने रिकॉर्ड 1,64,875 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आकर्षित किया है। यह देशभर में आए कुल 4,21,929 करोड़ रुपये के निवेश का 40 फीसदी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल महाराष्ट्र में 32 फीसदी अधिक निवेश हुआ है ।

ALSO READ: मुंबई में संपत्ति कर में भारी बढ़ोत्तरी से नाराजगी

जब देश की आर्थिक प्रगति की बात आती है, तो महाराष्ट्र हमेशा सबसे आगे रहा है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में विदेशी निवेश की गति लगातार बढ़ी है। आरोप है कि राज्य के कुछ उद्योग गुजरात या अन्य राज्यों में चले गए हैं। लेकिन उसके बाद भी महाराष्ट्र में विदेशी निवेशकों का आना बंद नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि राज्य में विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है । पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च 2025 ) में महाराष्ट्र में 25,441 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया। यह वर्ष महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है क्योंकि इस साल राज्य ने पिछले पिछले दस वर्षों में सर्वाधिक विदेशी निवेश का नया शिखर हासिल किया है।

खास बात यह है कि यह निवेश का रिकॉर्ड उच्चतम आंकड़ा वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीनों में ही पार कर लिया गया। इस ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ निवेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उद्योग मंत्री उदय सामंत और मंत्रिमंडल के नेतृत्व में राज्य की प्रगति जारी रहेगी।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पोस्ट करके कहा कि मुझे आज यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि 2024-25 में देश में होने वाले कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का 40 प्रतिशत अकेले हमारे महाराष्ट्र में हुआ है। यह सिर्फ आंकड़ों में इजाफा नहीं है, बल्कि यह महाराष्ट्र की प्रगति का प्रमाण है। वित्त वर्ष 2024-25 में देश में 4,21,929 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश होने का अनुमान है। इसमें से अकेले महाराष्ट्र को 1,64,875 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश मिला है। जो देश में हुए कुल निवेश का 40 प्रतिशत है।

पिछले दशक में विदेशी निवेश
वित्त वर्ष निवेश करोड़ रुपये में
2015-16 61,482
2016-17 1,31,980
2017-18 86,244
2018-19 57,139
2019 25,316 (अप्रैल से अक्टूबर )
2020-21 1,19,734
2021-22 1,14,964
2022-23 1,18,422
2023-24 1,25,101
2024-25 1,64,875

First Published - May 29, 2025 | 9:01 PM IST

संबंधित पोस्ट