facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

बिजनेस टाइकून अदाणी और अनिल अग्रवाल पर जांच के चलते, ठप हो गया भारत का प्राइवेटाइजेशन मिशन!

Last Updated- May 23, 2023 | 12:44 PM IST
privatization
BS

मौजूदा सरकार, करीब एक दशक पहले सरकारी स्वामित्व वाली अस्थिर  संपत्तियों के निजीकरण का लक्ष्य लेकर आई थी। लेकिन इस बीच व्यापार जगत में हुई कई गतिविधियों के चलते निजीकरण का लक्ष्य मुश्किल में दिख रहा है।

ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, पहले से ही संघर्ष से जुझ रहा प्रधानमंत्री मोदी का विनिवेश अभियान अभी और बाधाओं का सामना कर रहा है। इस साल देश के कुछ बिजनेस टाइकून जांच के घेरे में आ गए है। इनमें गौतम अदाणी और अनिल अग्रवाल का नाम प्रमुख हैं। इन घटनाओं से प्रधानमंत्री मोदी के विनिवेश योजनाओं को झटका लग सकता है। वर्ष 2014 के बाद से, भारत में केवल एक प्रमुख कंपनी का निजीकरण किया गया है और हाल ही में कई उम्मीदवारों को रोक दिया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थिति भारत के लिए एक समस्या है क्योंकि दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश सार्वजनिक वित्त को बढ़ावा देने और वैश्विक मौद्रिक तंगी और बैंकिंग उथल-पुथल के प्रभाव को कम करने के तरीकों की तलाश कर रहा है। ब्लूमबर्ग की गणना के अनुसार, निजीकरण के लिए चिह्नित सात लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 25 अरब डॉलर है।

विनिवेश की प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने पहचान न उजागर करने की शर्त पर कहा, IDBI बैंक की बिक्री के अलावा, जो पहले से ही चल रही है, अन्य कंपनियों के लिए विनिवेश की प्रगति धीमी हो गई है।

उस व्यक्ति ने आगे कहा, अगले साल भारत में होने वाले आम चुनाव बिक्री को और सुस्त कर सकते हैं, विशेष रूप से कानूनी या श्रमिक मुद्दों का सामना करने वाली कंपनियों के लिए। बाजार पर नजर रखने वालों को अब संदेह है कि सरकार अपने अभियान में निजीकरण को प्राथमिकता देगी।

2014 के बाद से, सरकार की कुल विनिवेश आय 4.7 ट्रिलियन रुपये है। दूसरे शब्दों में कहे तो वर्ष 2023 के लिए अपने प्रस्तावित व्यय बजट का लगभग 10वां हिस्सा रहा है। ब्लूमबर्ग की गणना के अनुसार, वर्तमान बाजार मूल्यांकन पर, सात सूचीबद्ध कंपनियों को बेचने से भारत सरकार को केवल 13 अरब डॉलर प्राप्त होगा।

First Published - May 23, 2023 | 12:44 PM IST

संबंधित पोस्ट