वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि आर्थिक विकास के मामले में भारत, वैश्विक स्तर पर अग्रणी है और अगले कुछ वर्षों में भी यह स्थिति बनी रहेगी। एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन योजना) वात्सल्य योजना पेश किए जाने के मौके पर सीतारमण ने कहा, ‘हम तमाम देशों से बहुत बेहतर स्थिति में हैं, भले ही वे विकसित देश हैं, लेकिन वे वृद्धि के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमारी अर्थव्यवस्था स्थिर है और पिछले कुछ साल से तेज रफ्तार से बढ़ रही है। इस साल भी वृद्धि तेज है और अगले कुछ वर्षों तक यह स्थिति रहेगी, जिसके लिए अनुमान लगाया जा सकता है।’
सीतारमण की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब गोल्डमैन सैक्स, सिटी ग्रुप ने ने चीन की 2024 की वृद्धि अनुमान में कटौती कर 4.7 प्रतिशत कर दी है, जबकि चीन सरकार ने 5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है। भारत का चीन को होने वाला निर्यात अगस्त में 22.4 प्रतिशत कम हुआ है। भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2023-24 में 8.2 प्रतिशत थी।
जुलाई में संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में इस वित्त वर्ष में 6.5 से 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। सीतारमण ने ‘एनपीएस वात्सल्य’ योजना की शुरुआत की, जिसमें माता-पिता को पेंशन खाते में निवेश कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने की सुविधा दी गई है।