facebookmetapixel
Car Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ा

India’s Export, Import: टॉप 10 देशों को निर्यात तेजी से बढ़ा, आयात के मामले में चीन, रूस सबसे ऊपर

आयात के मामले में भारत के शीर्ष 10 देशों में सिंगापुर, सऊदी अरब और स्विट्जरलैंड को छोड़कर अन्य से आयात में वृद्धि हुई।

Last Updated- July 19, 2024 | 11:11 PM IST
निजी बंदरगाहों पर ढुलाई तेजी से बढ़ी, सरकारी बंदरगाहों की वृद्धि दर कम , Private, state ports' growth outpaces central counterparts till Q3 FY24

भारत के शीर्ष 10 प्रमुख निर्यात गंतव्यों में अप्रैल-जून की तिमाही में निर्यात 16.5 प्रतिशत की अच्छी दर से बढ़ा है, जबकि इस दौरान भारत का कुल वस्तु निर्यात 5.8 प्रतिशत की दर से बढ़ा था। यह जानकारी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों में दी गई है।

इस दौरान भारत के लिए शीर्ष 10 निर्यात केंद्रों में केवल चीन को निर्यात में 2.8 प्रतिशत की गिरावट आई। लेकिन इनमें से शेष 9 देशों में अमेरिका (10.4 प्रतिशत), संयुक्त अरब अमीरात (17.6 प्रतिशत), नीदरलैंड (41.3 प्रतिशत), यूनाइटेड किंगडम (21.9 प्रतिशत), सिंगापुर (26.55 प्रतिशत), सऊदी अरब (4.9 प्रतिशत), बांग्लादेश (10.5 प्रतिशत), जर्मनी (3.4 प्रतिशत) और मलेशिया (81.8 प्रतिशत) में अच्छी धनात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन शीर्ष 10 देशों की भारत के कुल वस्तु निर्यात में हिस्सेदारी 52 प्रतिशत थी। भारत के लिए निर्यात का सबसे बड़ा केंद्र अमेरिका बना हुआ है। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नीदरलैंड हैं।

वित्त वर्ष 2023-24 में तीन प्रतिशत की गिरावट के बाद भारत के निर्यात में मौजूदा वर्ष में लगातार तीन महीनों में धनात्मक वृद्धि नजर आई। हालांकि यह वृद्धि एकसमान नहीं थी। इस वित्त वर्ष की शुरुआत यानी अप्रैल में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई जबकि मई में निर्यात में 13 प्रतिशत का जबरदस्त इजाफा हुआ। हालांकि इसमें जून के दौरान महज 2.5 प्रतिशत की वृदि्ध हुई। इसका कारण यह था कि मांग सुस्त होने और लॉजिस्टिक्स संबंधी चिंताओँ के कारण निर्यातकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

आयात

आयात के मामले में भारत के शीर्ष 10 देशों में सिंगापुर, सऊदी अरब और स्विट्जरलैंड को छोड़कर अन्य से आयात में वृद्धि हुई। इन 10 देशों की भारत के कुल वस्तु आयात में हिस्सेदारी 62 प्रतिशत से अधिक थी। इन 10 देशों से आयात 12 प्रतिशत बढ़ा जबकि कुल आयात में 7.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ। विदेशों से इलेक्ट्रॉनिक सामान, पेट्रोलियम उत्पाद, अलौह धातुएं और मशीनरी अधिक मंगाए जाने के कारण आयात में इजाफा हुआ।

अमेरिका (5.4 प्रतिशत), यूएई (35.7 प्रतिशत), इराक (27.6 प्रतिशत), इंडोनेशिया (17.9 प्रतिशत), दक्षिण कोरिया (7.2 प्रतिशत), रूस (19.7 प्रतिशत) और चीन (8.3 प्रतिशत) से आयात में इजाफा हुआ। जून तिमाही में रूस से आयात करीब 20 फीसदी बढ़कर 18.36 अरब डॉलर हो गया।

भारत सबसे ज्यादा आयात चीन से करता है और उसके बाद रूस है। स्विट्जरलैंड से प्रमुख तौर पर सोने का आयात होता है और वहां से आयात 10.5 प्रतिशत गिरकर 4.56 अरब डॉलर हो गया।

First Published - July 19, 2024 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट