facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था 2023-24 में 7% बढ़ने की उम्मीद, ग्लोबल अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ने के लिए तैयार

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का अनुमान है कि भारत अगले तीन सालों तक सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

Last Updated- January 29, 2024 | 4:53 PM IST
Indian economy will get a boost due to solid growth and softening of inflation rate, will grow at a pace of 7.2% in 2024: Moody's' सॉलिड ग्रोथ और महंगाई दर में नरमी से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा दम, 2024 में 7.2% की रफ्तार से बढ़ेगी: Moody's

लाल सागर संकट से उभरते भू-राजनीतिक जोखिमों के बावजूद, भारत को आगामी वित्तीय वर्ष में 7% आर्थिक वृद्धि की उम्मीद है।

सोमवार को सरकार की हालिया आर्थिक रिव्यू में, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन की टीम ने कहा कि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्तीय वर्ष में भारत की वृद्धि वैश्विक अर्थव्यवस्था को पार करने की उम्मीद है। यह वृद्धि स्थिर घरेलू मांग और निजी निवेश से प्रेरित होगी।

सरकार ने कहा, “लाल सागर में हाल की घटनाओं ने वैश्विक सप्लाई चेन पर निर्भरता के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं, जिससे 2023 में वैश्विक व्यापार में पहले से ही धीमी वृद्धि और खराब हो गई है।”

सरकार ने कहा कि अगर 2024 में सप्लाई चेन में व्यवधान जारी रहा, तो यह व्यापार, परिवहन लागत, आर्थिक उत्पादन और वैश्विक मुद्रास्फीति को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, भारत इन उभरती चुनौतियों के प्रबंधन को लेकर आश्वस्त बना हुआ है।

इस गर्मी में देश के आगामी आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा अपना अंतिम बजट पेश करने से ठीक पहले विकास अनुमानों की घोषणा की गई है। इन विकास अनुमानों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी।

लेटेस्ट अनुमान शुरुआती अनुमानों के विपरीत है, जिसमें चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के 7.3% बढ़ने का अनुमान लगाया गया था। गौर करने वाली बात है कि ये अनुमान 2022/23 में 7.2% और 2021/22 में 8.7% की वृद्धि के बाद लगाए गए थे।

रिव्यू में कहा गया है, “घरेलू मांग, विशेषकर निजी उपभोग और निवेश में जो मजबूती देखी गई है, उसका श्रेय पिछले एक दशक में सरकार द्वारा किए गए सुधारों और उपायों को दिया जाता है।”

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का अनुमान है कि भारत अगले तीन सालों तक सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। यह ट्रेंड भारत को 2030 तक जापान और जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर ले जाएगा।

रिव्यू में कहा गया है कि वित्तीय क्षेत्र में मजबूती और चल रहे और आगामी स्ट्रक्चरल सुधारों से भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आने वाले वर्षों में 7% से ऊपर की विकास दर हासिल करने की अत्यधिक संभावना होगी।

रिव्यू में बताया गया है कि भारत को हेडलाइन खुदरा मुद्रास्फीति में धीरे-धीरे कमी की उम्मीद है, हालांकि इसमें कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। दिसंबर में खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के 5.55% से बढ़कर 5.69% हो गई। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - January 29, 2024 | 4:53 PM IST

संबंधित पोस्ट