facebookmetapixel
FTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठाStocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भाव

India-UK FTA से 99% निर्यात शुल्क मुक्त, लेकिन CBAM को लेकर अभी भी चिंता बरकरार

भारत ने कहा कि अगर ब्रिटेन का सीबीएएम भारतीय निर्यातकों को नुकसान पहुंचाता है तो वह समझौते के तहत मिली रियायतों को वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखेगा।

Last Updated- July 25, 2025 | 10:18 PM IST
narendra modi keir starmer
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर

भारत और ब्रिटेन के बीच हस्ताक्षरित मुक्त व्यापार समझौते के तहत जिन व्यापार लाभों के ​लिए सहमति बनी है, उन्हें अगर ब्रिटेन का कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (सीबीएएम) कमजोर करेगा तो भारत सरकार उचित कदम उठाएगी। 

दोनों देशों द्वारा गुरुवार को हस्ताक्षरित व्यापार समझौते में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि ब्रिटेन के जनवरी 2027 में लागू होने वाले सीबीएएम से किस प्रकार निपटा जाएगा। हालांकि भारत ने इस मुद्दे पर लगातार चिंता जताई और प्रस्तावित लेवी के तहत सुरक्षा उपायों की मांग की है। मगर ब्रिटेन का कहना है कि सीबीएएम को एफटीए में शामिल नहीं किया जा सकता है क्योंकि लेवी फिलहाल लागू नहीं हुई है और वह प्रारंभिक चरण में है।

अगर सीबीएएम के कारण व्यापार समझौते के दायरे में आने वाले उत्पादों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा तो भारत यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा कि व्यापार समझौते के तहत प्रदान की गई बाजार पहुंच में कमी न होने पाए। एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर सीबीएएम लागू किया जाता है और वह समझौते के तहत भारत के व्यापार लाभों को प्रभावित करता है तो भारत के पास उसे नए सिरे से संतुलित करने की आजादी होगी। नोट वर्बेल में इसका उल्लेख कर दिया गया है।’ नोट वर्बल दोनों सरकारों के बीच एक राजनयिक संचार है। उन्होंने कहा कि भारत रियायतें वापस ले सकता है और आवश्यकता पड़ने पर इसके लिए एक तंत्र की व्यवस्था की जा सकती है।

Also Read: सेंसेक्स 721 अंक टूटा, निफ्टी 225 गिरा; शेयर बाजार में एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज

ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते से भारत अपनी टैरिफ किंग यानी अ​धिक शुल्क वाले देश की छवि से भी छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका ने बार-बार भारत को टैरिफ किंग कहा है। 

व्यापार समझौते को व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता (सीईटीए) नाम दिया गया है। इसका लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 56 अरब डॉलर से दोगुना करना है। इस व्यापार समझौते के तहत भारत से ब्रिटेन को होने वाले 99 फीसदी निर्यात शुल्क मुक्त हो जाएंगे, जबकि ब्रिटेन से 90 फीसदी आयात पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। सीईटीए ब्रिटेन से आयातित वस्तुओं पर भारत के लागू औसत व्यापार शुल्क को 15 से घटाकर 3 फीसदी कर देगा।

दोनों देशों द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद यह व्यापार समझौता प्रभावी हो जाएगा। भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस समझौते को मंजूरी दे दी है, जबकि ब्रिटेन की संसद से मंजूरी लेनी अभी बा​की है। इस प्रक्रिया में करीब एक साल का समय लग सकता है। भारत सरकार इस दौरान निर्यातकों को इस समझौते की जानकारी देने और इसका फायदा उठाने के तरीकों के बारे में बताने की योजना बना रही है। वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते के तहत शुल्क रियायतों का लाभ केवल हितधारकों की भागीदारी से ही प्राप्त किया जा सकता है।

Also Read: LT Foods Q1 Results: Q1 में 20% रेवेन्यू ग्रोथ और 9% मुनाफे के साथ कंपनी ने दिखाया दमदार परफॉर्मेंस

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि व्यापार समझौता भारत के अनिवार्य लाइसेंस जारी करने के अधिकार को कमजोर नहीं करता है और न ही उन्हें जारी करने के लिए कोई नई पूर्व शर्तें जोड़ता है। अधिकारी ने कहा कि ऐसे लाइसेंस जारी करने का संप्रभु अधिकार पूरी तरह से भारत सरकार के पास होगा।

अधिकारी ने कहा, ‘समझौते में स्वैच्छिक लाइसेंस का जिक्र केवल वैश्विक स्तर के बेहतरीन चलन को स्वीकार करता है जो सहयोगात्मक  समाधान को प्रोत्साहित करते हैं।’

First Published - July 25, 2025 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट