भारतीय मूल की वैश्विक FMCG कंपनी LT Foods ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) में शानदार रिजल्ट पेश किया है। बीती तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 20% की बढ़ोतरी के साथ 2,501 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,088 करोड़ रुपये था। वहीं, EBITDA 17% बढ़कर 302 करोड़ रुपये रहा।
अगर बात कंपनी के मुनाफे की करें तो बीती तिमाही कंपनी ने 9% की बढ़ोतरी के साथ कुल 169 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। बीते साल की समान तिमाही में कंपनी ने 155 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वित्त वर्ष 25 की अंतिम तिमाही में कंपनी ने 161 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था।
कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट 24% बढ़कर 867 करोड़ रुपये और कैश प्रॉफिट 12% की बढ़ोतरी के साथ 221 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह क्रमश: 700 करोड़ रुपये और 197 करोड़ रुपये था।
Also Read: Bajaj Finserv Q1 Results: पहली तिमाही में कंपनी को ₹2,789 करोड़ का मुनाफा, आय ₹35,400 के पार
LT Foods के प्रमुख ब्रांड्स ‘दावत’ और ‘रॉयल’ ने बीती तिमाही शानदार प्रदर्शन किया। बासमती और स्पेशलिटी राइस सेगमेंट में 18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। स्नैकिंग सेगमेंट ‘कारी कारी’ में 40% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑर्गेनिक बिजनेस ने 32% की उछाल दिखाई।
रिजल्ट पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अश्विनी अरोड़ा ने कहा, “हमारी ग्रोथ तेजी से आगे बढ़ रही है। वित्त वर्ष 25 में एक बिलियन डॉलर का रेवेन्यू पार करने के बाद, हमने इस तिमाही यानी वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस तिमाही में हमारा रेवेन्यू 20% बढ़कर 2,501 करोड़ रुपये तक पहुंचा और EBITDA 17% बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया। ये नतीजे हमारे कंज्यूमर्स के भरोसे और हर घर तक क्वालिटी, असलीपन और इनोवेशन पहुंचाने की हमारी कमिटमेंट को दिखाते हैं।”