facebookmetapixel
GST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्नSIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदे

LT Foods Q1 Results: Q1 में 20% रेवेन्यू ग्रोथ और 9% मुनाफे के साथ कंपनी ने दिखाया दमदार परफॉर्मेंस

बीती तिमाही कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट 24% बढ़कर 867 करोड़ रुपये और कैश प्रॉफिट 12% की बढ़ोतरी के साथ 221 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- July 25, 2025 | 8:21 PM IST
LT Foods
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय मूल की वैश्विक FMCG कंपनी LT Foods ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) में शानदार रिजल्ट पेश किया है। बीती तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 20% की बढ़ोतरी के साथ 2,501 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,088 करोड़ रुपये था। वहीं, EBITDA 17% बढ़कर 302 करोड़ रुपये रहा।

अगर बात कंपनी के मुनाफे की करें तो बीती तिमाही कंपनी ने 9% की बढ़ोतरी के साथ कुल 169 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। बीते साल की समान तिमाही में कंपनी ने 155 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वित्त वर्ष 25 की अंतिम तिमाही में कंपनी ने 161 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट 24% बढ़कर 867 करोड़ रुपये और कैश प्रॉफिट 12% की बढ़ोतरी के साथ 221 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह क्रमश: 700 करोड़ रुपये और 197 करोड़ रुपये था।

Also Read: Bajaj Finserv Q1 Results: पहली तिमाही में कंपनी को ₹2,789 करोड़ का मुनाफा, आय ₹35,400 के पार

ब्रांड्स और सेगमेंट में जबरदस्त उछाल

LT Foods के प्रमुख ब्रांड्स ‘दावत’ और ‘रॉयल’ ने बीती तिमाही शानदार प्रदर्शन किया। बासमती और स्पेशलिटी राइस सेगमेंट में 18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। स्नैकिंग सेगमेंट ‘कारी कारी’ में 40% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑर्गेनिक बिजनेस ने 32% की उछाल दिखाई।

रिजल्ट पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अश्विनी अरोड़ा ने कहा, “हमारी ग्रोथ तेजी से आगे बढ़ रही है। वित्त वर्ष 25 में एक बिलियन डॉलर का रेवेन्यू पार करने के बाद, हमने इस तिमाही यानी वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस तिमाही में हमारा रेवेन्यू 20% बढ़कर 2,501 करोड़ रुपये तक पहुंचा और EBITDA 17% बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया। ये नतीजे हमारे कंज्यूमर्स के भरोसे और हर घर तक क्वालिटी, असलीपन और इनोवेशन पहुंचाने की हमारी कमिटमेंट को दिखाते हैं।”

First Published - July 25, 2025 | 7:26 PM IST

संबंधित पोस्ट