Bajaj Finserv ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए अपने रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बीती तिमाही में कंपनी ने 30.4% की शानदार बढ़ोतरी के साथ 2,789 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। बीते साल की समान तिमाही में कंपनी ने 2,137.7 करोड़ रुपये कमाए थे। कंपनी की कुल आय भी 12.6% बढ़कर 35,439 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 31,479 करोड़ रुपये थी। हालांकि, रिजल्ट की घोषणा के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.4% गिरकर 1,963.8 रुपये पर बंद हुए।
कंपनी के स्टैंडअलोन परफॉर्मेंस की बात करें तो इस तिमाही में कुल आय में गिरावट देखने को मिली। बीती तिमाही कंपनी की आय 52.2% घटकर 434.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 909 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही, कर के बाद मुनाफा भी 47.9% कम होकर 329.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 633 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो आय में 3.1% की कमी आई, जो पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में 36,595.3 करोड़ रुपये थी, जबकि मुनाफा 15% बढ़कर 2,416.6 करोड़ रुपये से 2,789 करोड़ रुपये हो गया।
Also Read: Infosys से लेकर Emami तक: शेयरखान ने इन 8 स्टॉक्स को बताया मुनाफे का सौदा, मिल सकता है 37% तक रिटर्न
Bajaj Finserv की जनरल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस इकाइयों ने भी अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (BAGIC) ने 15% की बढ़ोतरी के साथ 660 करोड़ रुपये का कर के बाद मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल 576 करोड़ रुपये था। कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम (समायोजन के बाद) 15% बढ़कर 5,358 करोड़ रुपये रहा। निवेश आय में 33% की उछाल आई और यह 1,003 करोड़ रुपये रही। क्लेम अनुपात में सुधार हुआ और यह 77.1% से घटकर 71.1% हो गया। कम्बाइंड रेशियो (समायोजित) 103.7% से बेहतर होकर 102.5% रहा। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 334% रहा, और उसकी संपत्ति (AUM) 11% बढ़कर 35,199 करोड़ रुपये हो गई।
वहीं, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने 9% की बढ़ोतरी के साथ 5,478 करोड़ रुपये का ग्रॉस रिटन प्रीमियम दर्ज किया। रिन्यूअल प्रीमियम में 28% की वृद्धि हुई। शेयरधारकों का मुनाफा 76% बढ़कर 171 करोड़ रुपये रहा, जबकि नए व्यवसाय का मूल्य (VNB) 39% बढ़कर 145 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 343% रहा, और उसकी AUM 12% बढ़कर 1,31,052 करोड़ रुपये हो गई।
Bajaj Finserv की दूसरी इकाइयां, जैसे Bajaj Finserv हेल्थ, Bajaj Finserv डायरेक्ट, Bajaj Finserv एसेट मैनेजमेंट और Bajaj Finserv वेंचर्स ने इस तिमाही में 142 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो कंपनी की उम्मीद के अनुरूप है। Bajaj Finserv एसेट मैनेजमेंट की AUM 30 जून 2025 तक 25,011 करोड़ रुपये रही।