facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

Bajaj Finserv Q1 Results: पहली तिमाही में कंपनी को ₹2,789 करोड़ का मुनाफा, आय ₹35,400 के पार

कंपनी की कुल आय भी 12.6% बढ़कर 35,439 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 31,479 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- July 25, 2025 | 4:42 PM IST
Bajaj Finserv
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Bajaj Finserv ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए अपने रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बीती तिमाही में कंपनी ने 30.4% की शानदार बढ़ोतरी के साथ 2,789 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। बीते साल की समान तिमाही में कंपनी ने 2,137.7 करोड़ रुपये कमाए थे। कंपनी की कुल आय भी 12.6% बढ़कर 35,439 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 31,479 करोड़ रुपये थी। हालांकि, रिजल्ट की घोषणा के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.4% गिरकर 1,963.8 रुपये पर बंद हुए।

कंपनी के स्टैंडअलोन परफॉर्मेंस की बात करें तो इस तिमाही में कुल आय में गिरावट देखने को मिली। बीती तिमाही कंपनी की आय 52.2% घटकर 434.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 909 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही, कर के बाद मुनाफा भी 47.9% कम होकर 329.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 633 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो आय में 3.1% की कमी आई, जो पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में 36,595.3 करोड़ रुपये थी, जबकि मुनाफा 15% बढ़कर 2,416.6 करोड़ रुपये से 2,789 करोड़ रुपये हो गया।

Also Read: Infosys से लेकर Emami तक: शेयरखान ने इन 8 स्टॉक्स को बताया मुनाफे का सौदा, मिल सकता है 37% तक रिटर्न

जनरल इंश्योरेंस ने दिखाया बेहतर परफॉर्मेंस

Bajaj Finserv की जनरल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस इकाइयों ने भी अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (BAGIC) ने 15% की बढ़ोतरी के साथ 660 करोड़ रुपये का कर के बाद मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल 576 करोड़ रुपये था। कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम (समायोजन के बाद) 15% बढ़कर 5,358 करोड़ रुपये रहा। निवेश आय में 33% की उछाल आई और यह 1,003 करोड़ रुपये रही। क्लेम अनुपात में सुधार हुआ और यह 77.1% से घटकर 71.1% हो गया। कम्बाइंड रेशियो (समायोजित) 103.7% से बेहतर होकर 102.5% रहा। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 334% रहा, और उसकी संपत्ति (AUM) 11% बढ़कर 35,199 करोड़ रुपये हो गई।

वहीं, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने 9% की बढ़ोतरी के साथ 5,478 करोड़ रुपये का ग्रॉस रिटन प्रीमियम दर्ज किया। रिन्यूअल प्रीमियम में 28% की वृद्धि हुई। शेयरधारकों का मुनाफा 76% बढ़कर 171 करोड़ रुपये रहा, जबकि नए व्यवसाय का मूल्य (VNB) 39% बढ़कर 145 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 343% रहा, और उसकी AUM 12% बढ़कर 1,31,052 करोड़ रुपये हो गई।

Bajaj Finserv की दूसरी इकाइयां, जैसे Bajaj Finserv हेल्थ, Bajaj Finserv डायरेक्ट, Bajaj Finserv एसेट मैनेजमेंट और Bajaj Finserv वेंचर्स ने इस तिमाही में 142 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो कंपनी की उम्मीद के अनुरूप है। Bajaj Finserv एसेट मैनेजमेंट की AUM 30 जून 2025 तक 25,011 करोड़ रुपये रही।

First Published - July 25, 2025 | 4:42 PM IST

संबंधित पोस्ट