facebookmetapixel
NTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तार

Infosys से लेकर Emami तक: शेयरखान ने इन 8 स्टॉक्स को बताया मुनाफे का सौदा, मिल सकता है 37% तक रिटर्न

Sharekhan stock picks: शेयरखान की रिपोर्ट में 8 दिग्गज और मिडकैप स्टॉक्स शामिल, जिनमें 12% से लेकर 37% तक की तेजी की संभावना बताई गई है।

Last Updated- July 25, 2025 | 2:05 PM IST
Stock to buy

जहां एक ओर वैश्विक आर्थिक परिस्थितियां चुनौतियों से भरी हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय शेयर बाजार में कुछ कंपनियां निवेशकों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभर रही हैं। मिराए एसेट शेयरखान की ताज़ा रिपोर्ट में Infosys, Dalmia Bharat, PNB Housing Finance, Gravita India, Godrej Consumer Products और Emami जैसे शेयरों पर ‘BUY’ की सिफारिश की गई है। रिपोर्ट के अनुसार इन कंपनियों में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है, और ब्रोकरेज हाउस ने इनके लिए टारगेट प्राइस भी जारी किए हैं। आइए एक-एक करके समझते हैं कौन-से शेयर पर क्यों भरोसा जता रहा है मिराए एसेट शेयरखान।

Infosys Ltd – मजबूती से आगे बढ़ती IT दिग्गज

मिराए एसेट शेयरखान का कहना है कि Infosys ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कंपनी ने चुनौतियों के बावजूद स्ट्रॉन्ग शुरुआत की है, जो इसके मैनेजमेंट की क्षमता और ग्रोथ स्ट्रैटेजी को दर्शाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Infosys का मौजूदा भाव 1,574 रुपये है और इसमें 18% तक की तेजी की गुंजाइश है। इसलिए मिराए एसेट शेयरखान ने इसे ‘BUY’ रेटिंग देते हुए 1,850 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

PNB Housing Finance – उम्मीद से ज्यादा कमाई, स्थिर एसेट क्वालिटी

हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की इस कंपनी ने हालिया तिमाही में विश्लेषकों की उम्मीदों से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की एसेट क्वालिटी स्थिर बनी हुई है, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। मिराए एसेट शेयरखान ने इस शेयर पर भी ‘BUY’ की सलाह दी है और इसका टारगेट 1,298 रुपये तय किया गया है।

Dalmia Bharat Ltd – लागत कम, प्राइसिंग बेहतर, ग्रोथ तय

सीमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी Dalmia Bharat ने लागत में कटौती और प्राइसिंग पावर का फायदा उठाते हुए अपने मार्जिन सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की रणनीति उसे ग्रोथ ट्रैक पर बनाए रखेगी। Dalmia Bharat का मौजूदा शेयर भाव 2,269 रुपये है और टारगेट प्राइस 2,550 रुपये रखा गया है, यानी करीब 12% की तेजी की संभावना।

Gravita India – मिडकैप स्पेस का उभरता सितारा

Gravita India को लेकर मिराए एसेट शेयरखान ने खासा भरोसा जताया है। कंपनी का मौजूदा भाव 1,812 रुपये है और इसका टारगेट प्राइस 2,280 रुपये तय किया गया है। यानी यहां करीब 26% का रिटर्न मिल सकता है। कंपनी की मैटल रीसाइक्लिंग और ग्रीन बिज़नेस में पकड़ इसे भविष्य का भरोसेमंद स्टॉक बनाती है।

Godrej Consumer Products – सबसे बड़ा संभावित मुनाफा

FMCG सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी पर मिराए एसेट शेयरखान ने सबसे ज्यादा 37% तक का संभावित रिटर्न बताया है। मौजूदा भाव 1,224 रुपये है और टारगेट 1,675 रुपये तय किया गया है। बेहतर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और इनोवेशन के चलते कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है।

Emami – भरोसेमंद ब्रांड, दमदार टारगेट

Emami जैसे पुराने और भरोसेमंद ब्रांड पर भी मिराए एसेट शेयरखान ने सकारात्मक रुख अपनाया है। इस शेयर का मौजूदा भाव 579 रुपये है और इसका टारगेट 745 रुपये रखा गया है, यानी लगभग 29% की संभावित तेजी। कंपनी की ग्रामीण बाजार में पकड़ और नए उत्पाद लॉन्च इसका बड़ा प्लस पॉइंट हैं।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 25, 2025 | 2:05 PM IST

संबंधित पोस्ट