facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

Infosys Q1 Results: Q1 में मुनाफा 8.7% बढ़कर ₹6,921 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹42,000 करोड़ के पार

नतीजों की घोषणा से पहले बुधवार को इन्फोसिस का शेयर NSE पर 0.8 फीसदी गिरकर 1,558.9 रुपये पर बंद हुआ, हालांकि दिनभर यह ज्यादातर समय हरे निशान में कारोबार करता रहा। 

Last Updated- July 23, 2025 | 4:53 PM IST
Infosys buyback
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Infosys Q1 FY26 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इन्फोसिस ने जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 8.7 फीसदी बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा। यह बाजार के अनुमान से बेहतर है, क्योंकि ब्लूमबर्ग के ब्रोकरेज सर्वे में 6,778 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान लगाया गया था।

कंपनी की आय भी 7.5 फीसदी बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये रही, जो बाजार के 41,724 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। नतीजों की घोषणा से पहले बुधवार को इन्फोसिस का शेयर NSE पर 0.8 फीसदी गिरकर 1,558.9 रुपये पर बंद हुआ, हालांकि दिनभर यह ज्यादातर समय हरे निशान में कारोबार करता रहा।

Also Read: Wipro Q1FY26 Result: मुनाफा 9.9% बढ़कर ₹3,336 करोड़ पर पहुंचा, हर शेयर पर देगी ₹5 का डिविडेंड

बिजनेस में तेजी और नई डील्स

इन्फोसिस ने इस तिमाही में 3.8 बिलियन डॉलर की बड़ी डील्स हासिल कीं, जिनमें से 55 फीसदी नई डील्स थीं। कंपनी के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा कि यह प्रदर्शन हमारी एंटरप्राइज AI कैपिसिटी, क्लाइंट्स के साथ मजबूत रिश्तों और 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। CFO जयेश संघराजका ने बताया कि तिमाही में 2.6 फीसदी की तिमाही-दर-तिमाही बढ़ोतरी, 20.8 फीसदी का मजबूत मार्जिन और प्रति शेयर आय में 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी कंपनी की रणनीति की सफलता को दर्शाती है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को 0-3 फीसदी से बढ़ाकर 1-3 फीसदी (कॉन्स्टेंट करेंसी में) कर दिया। ऑपरेटिंग मार्जिन का अनुमान 20-22 फीसदी पर बरकरार रखा है। तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.2 फीसदी बढ़कर 8,803 करोड़ रुपये रहा, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन 21.1 फीसदी से थोड़ा कम होकर 20.8 फीसदी रहा। प्रति शेयर आय 8.6 फीसदी बढ़कर 16.70 रुपये हो गई। फ्री कैश फ्लो 7,533 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 17.7 फीसदी कम है, लेकिन यह शुद्ध मुनाफे का 108.8 फीसदी है।

कंपनी के पास तिमाही के अंत में 45,204 करोड़ रुपये की नकदी और निवेश था। सेक्टर के हिसाब से मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में 14.8 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी देखी गई। एनर्जी, यूटिलिटीज और सर्विसेज में 7.2 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, लाइफ साइंसेज में 6.6 फीसदी की गिरावट आई। भौगोलिक दृष्टि से यूरोप में 16.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि उत्तरी अमेरिका में केवल 0.5 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।

First Published - July 23, 2025 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट