facebookmetapixel
मिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदलKarur stampede: करूर रैली में भगदड़ कैसे हुई, जिसने 39 लोगों की जान ले लीCorporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलान

Infosys Q1 Results: Q1 में मुनाफा 8.7% बढ़कर ₹6,921 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹42,000 करोड़ के पार

नतीजों की घोषणा से पहले बुधवार को इन्फोसिस का शेयर NSE पर 0.8 फीसदी गिरकर 1,558.9 रुपये पर बंद हुआ, हालांकि दिनभर यह ज्यादातर समय हरे निशान में कारोबार करता रहा। 

Last Updated- July 23, 2025 | 4:53 PM IST
Infosys
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Infosys Q1 FY26 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इन्फोसिस ने जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 8.7 फीसदी बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा। यह बाजार के अनुमान से बेहतर है, क्योंकि ब्लूमबर्ग के ब्रोकरेज सर्वे में 6,778 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान लगाया गया था।

कंपनी की आय भी 7.5 फीसदी बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये रही, जो बाजार के 41,724 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। नतीजों की घोषणा से पहले बुधवार को इन्फोसिस का शेयर NSE पर 0.8 फीसदी गिरकर 1,558.9 रुपये पर बंद हुआ, हालांकि दिनभर यह ज्यादातर समय हरे निशान में कारोबार करता रहा।

Also Read: Wipro Q1FY26 Result: मुनाफा 9.9% बढ़कर ₹3,336 करोड़ पर पहुंचा, हर शेयर पर देगी ₹5 का डिविडेंड

बिजनेस में तेजी और नई डील्स

इन्फोसिस ने इस तिमाही में 3.8 बिलियन डॉलर की बड़ी डील्स हासिल कीं, जिनमें से 55 फीसदी नई डील्स थीं। कंपनी के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा कि यह प्रदर्शन हमारी एंटरप्राइज AI कैपिसिटी, क्लाइंट्स के साथ मजबूत रिश्तों और 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। CFO जयेश संघराजका ने बताया कि तिमाही में 2.6 फीसदी की तिमाही-दर-तिमाही बढ़ोतरी, 20.8 फीसदी का मजबूत मार्जिन और प्रति शेयर आय में 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी कंपनी की रणनीति की सफलता को दर्शाती है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को 0-3 फीसदी से बढ़ाकर 1-3 फीसदी (कॉन्स्टेंट करेंसी में) कर दिया। ऑपरेटिंग मार्जिन का अनुमान 20-22 फीसदी पर बरकरार रखा है। तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.2 फीसदी बढ़कर 8,803 करोड़ रुपये रहा, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन 21.1 फीसदी से थोड़ा कम होकर 20.8 फीसदी रहा। प्रति शेयर आय 8.6 फीसदी बढ़कर 16.70 रुपये हो गई। फ्री कैश फ्लो 7,533 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 17.7 फीसदी कम है, लेकिन यह शुद्ध मुनाफे का 108.8 फीसदी है।

कंपनी के पास तिमाही के अंत में 45,204 करोड़ रुपये की नकदी और निवेश था। सेक्टर के हिसाब से मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में 14.8 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी देखी गई। एनर्जी, यूटिलिटीज और सर्विसेज में 7.2 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, लाइफ साइंसेज में 6.6 फीसदी की गिरावट आई। भौगोलिक दृष्टि से यूरोप में 16.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि उत्तरी अमेरिका में केवल 0.5 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।

First Published - July 23, 2025 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट