facebookmetapixel
₹7,600 का सोना ₹1.35 लाख कैसे पहुंचा? जानें 20 साल में शेयर मार्केट के मुकाबले कैसा रहा प्रदर्शनRVNL, JWL, KEC समेत 9 शेयरों में तेजी का इशारा, सुपरट्रेंड ने दिया बड़ा संकेतभारत-न्यूजीलैंड FTA पर मुहर, भारतीयों के लिए हर साल 1,667 स्किल्ड वीजा का रास्ता साफ₹18,000 करोड़ के ऑर्डर हाथ में, Construction Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 6-9 महीने में ₹1,073 जाएगा भाव!2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधारचिल्ड्रन म्युचुअल फंड्स में बूम: 5 साल में AUM 160% उछला, टॉप स्कीम्स ने दिए 34% तक रिटर्नगुजरात किडनी IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला: पैसा लगाएं या दूर रहें? जानिए ब्रोकरेज की रायबढ़ती पावर डिमांड में 2030 तक 20 फीसदी हो सकती है AI की हिस्सेदारी: रिपोर्टबेंगलुरु में Foxconn iPhone फैक्ट्री ने नौ महीनों में दी 30,000 नौकरियां₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीद

2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधार

कम महंगाई, कमोडिटी कीमतों में नरमी, इनकम टैक्स में राहत और GST सुधार जैसे कदम FMCG कंपनियों के लिए हो सकते हैं फायदेमंद

Last Updated- December 22, 2025 | 11:52 AM IST
FMCG year 2026
ग्राहक अब क्वालिटी, हेल्थ, वेलनेस और बेहतर अनुभव वाले प्रोडक्ट्स को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। Representational Image

भारतीय FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) इंडस्ट्री को साल 2026 से काफी उम्मीदें हैं। उद्योग से जुड़े जानकारों का कहना है कि 2026 में FMCG सेक्टर में हाई सिंगल डिजिट (7–9%) वॉल्यूम ग्रोथ, मुनाफे में सुधार और शहरी मांग की वापसी देखने को मिल सकती है। पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, कम महंगाई, कमोडिटी कीमतों में नरमी, इनकम टैक्स में राहत और GST सुधार जैसे कदम FMCG कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

अगर महंगाई कम बनी रहती है, तो FMCG कंपनियों के मार्जिन बेहतर होंगे। इससे कंपनियां विज्ञापन (एडवरटाइजिंग) पर ज्यादा खर्च कर पाएंगी, जो FMCG सेक्टर के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। हालांकि, कंपनियों को अब अपने मीडिया और मार्केटिंग के तरीकों में बदलाव करना होगा, क्योंकि लोग अब पहले की तरह टीवी और अखबारों पर निर्भर नहीं हैं। युवा वर्ग ज्यादा समय डिजिटल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिता रहा है।

डिजिटल और क्विक कॉमर्स पर फोकस बढ़ेगा

FMCG कंपनियां अब नई तकनीक में निवेश बढ़ा रही हैं। इनमें ऑटोमेशन, डेटा एनालिटिक्स, AI आधारित मांग का अनुमान, सप्लाई चेन सुधार और 10 से 30 मिनट में डिलीवरी देने वाली क्विक कॉमर्स सेवाएं शामिल हैं।

इमामी के वाइस चेयरमैन और एमडी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि अब डिजिटल प्लेटफॉर्म, पर्सनलाइज्ड कंटेंट और परफॉर्मेंस आधारित मार्केटिंग ज्यादा असरदार हो गई है, जबकि पारंपरिक मीडिया की अहमियत धीरे-धीरे कम हो रही है।

प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मांग बनी रहेगी

FMCG सेक्टर में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मांग आगे भी बनी रह सकती है, हालांकि लोग अब सोच-समझकर खर्च करेंगे। ग्राहक अब क्वालिटी, हेल्थ, वेलनेस और बेहतर अनुभव वाले प्रोडक्ट्स को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं।

इमामी के एमडी के मुताबिक, 2026 में ग्रामीण और शहरी बाजारों में धीरे-धीरे सुधार होगा। संगठित रिटेल, ई-कॉमर्स, D2C और क्विक कॉमर्स की हिस्सेदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी को FY26 के दूसरे हिस्से में सुधार की उम्मीद है और FY27 में डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य रखा गया है।

डाबर इंडिया के CEO मोहित मल्होत्रा ने कहा कि भारत की युवा आबादी, खासकर मिलेनियल्स और Gen Z, FMCG खपत को नया रूप दे रही है। ये वर्ग अनुभव आधारित और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर ज्यादा खर्च कर रहा है। उनके मुताबिक, शहरी इलाकों में लोग अब बेहतर क्वालिटी और प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए ज्यादा कीमत देने को तैयार हैं, खासकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर।

FMCG ग्रोथ GDP से पीछे, चिंता बरकरार

हालांकि, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के MD और CEO सुधीर सीतापति ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि FMCG सेक्टर की वॉल्यूम ग्रोथ पिछले 4-5 साल से 4-5% के आसपास है, जबकि देश की GDP ग्रोथ 7–8% रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि GST 2.0 और इनकम टैक्स में राहत से खासकर शहरी मांग को फायदा मिलेगा।

डेलॉयट इंडिया के आनंद रामनाथन के अनुसार, ई-कॉमर्स अब छोटे शहरों और गांवों तक तेजी से पहुंचेगा। क्विक कॉमर्स और सोशल कॉमर्स पारंपरिक बिजनेस मॉडल को चुनौती देते रहेंगे।

DS ग्रुप के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि हालांकि 2026 में मांग और मुनाफा बेहतर रहने की उम्मीद है, लेकिन सेक्टर को क्षेत्रीय ब्रांड्स, D2C कंपनियों, मॉनसून जोखिम और ई-कॉमर्स में बदलाव जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

2026 में निवेश के नए मौके

ग्रांट थॉर्नटन भारत के नवीन मालपानी के अनुसार, 2026 में निवेश चयनात्मक रहेगा, लेकिन प्रीमियम, वेलनेस, होम सॉल्यूशंस, डिस्क्रेशनरी प्रोडक्ट्स और सप्लाई चेन व क्विक कॉमर्स से जुड़ी कंपनियों में निवेश बढ़ सकता है।

First Published - December 22, 2025 | 11:52 AM IST

संबंधित पोस्ट