facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

India-US trade: अमेरिका के महंगे प्रोडक्ट्स पर भारत कम कर सकता है टैक्स, बजट में हो सकता है ऐलान

भारत इस समय अमेरिका से आयात होने वाले 20 प्रोडक्ट्स पर 100% से ज्यादा का टैरिफ लगाता है।

Last Updated- January 29, 2025 | 9:17 PM IST
India, Australia

भारत सरकार अमेरिका से आयात होने वाले कुछ महंगे प्रोडक्ट्स पर टैक्स (टैरिफ) कम करने पर विचार कर रही है। इनमें स्टील, लग्जरी मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से NDTV प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घोषणा शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में हो सकती है।

भारत इस समय अमेरिका से आयात होने वाले 20 प्रोडक्ट्स पर 100% से ज्यादा का टैरिफ लगाता है। हालांकि, इस कटौती से भारतीय उद्योगों पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ने की उम्मीद है।

भारत क्यों घटा सकता है टैरिफ?

इस फैसले की टाइमिंग भी अहम है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत, चीन और ब्राजील पर ज्यादा टैरिफ लगाने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने अमेरिकी नेताओं से बातचीत के दौरान कहा, “हम अब ऐसा नहीं होने देंगे… हम अमेरिका को प्राथमिकता देंगे।” उनका कहना था कि ये देश अमेरिकी सामान पर ज्यादा टैरिफ लगाते हैं, जिससे अमेरिकी व्यापार को नुकसान होता है।

ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति

ट्रंप पहले भी कई बार व्यापारिक संतुलन को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। उनकी रणनीति दूसरे देशों से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है। उन्होंने चीन जैसे देशों पर भी टैरिफ बढ़ाया था ताकि अमेरिकी कंपनियों को फायदा मिले।

ट्रंप ने पहले भी कई मौकों पर साफ किया है कि अगर कोई देश अमेरिकी सामान पर ज्यादा टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी उसी तरह का जवाब देगा। हाल ही में उन्होंने कोलंबिया से भी ऐसा ही किया था, जब वहां से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगा दिया गया क्योंकि कोलंबिया ने कुछ प्रवासियों को वापस लेने से इनकार कर दिया था।

अगर भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ कम करता है, तो यह दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा दे सकता है। अब सभी की नजरें आगामी बजट पर टिकी हैं, जहां इस पर आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

First Published - January 29, 2025 | 9:15 PM IST

संबंधित पोस्ट