facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

भारत की बेरोजगारी दर सितंबर में बढ़कर 5.2% हुई, ग्रामीण क्षेत्रों में खासतौर पर उभर रहा संकट

सर्वेक्षण के मुताबिक, 15 वर्ष और उससे ज्यादा आयु की शहरी महिलाओं में बेरोजगारी दर सितंबर, 2025 में 9.3 फीसदी हो गई जो अगस्त, 2025 के दौरान 8.9 फीसदी थी

Last Updated- October 15, 2025 | 7:22 PM IST
unemployment

India’s unemployment rate: पंद्रह वर्ष और उससे ज्यादा आयु के लोगों के लिए बेरोजगारी दर सितंबर, 2025 में मामूली रूप से बढ़कर 5.2 फीसदी हो गई। बुधवार को जारी एक सरकारी सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) द्वारा जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार, अगस्त में बेरोजगारी दर (यूआर) 5.1 फीसदी, जुलाई में 5.2 फीसदी तथा मई और जून में 5.6 फीसदी थी।

मई, 2025 में जारी पहले PLFS बुलेटिन के अनुसार अप्रैल में बेरोजगारी दर 5.1 फीसदी थी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘15 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के लोगों में बेरोजगारी दर सितंबर, 2025 में थोड़ी बढ़कर 5.2 फीसदी हो गई, जो अगस्त, 2025 में 5.1 फीसदी थी। इससे पहले लगातार दो महीनों तक इसमें गिरावट दर्ज की गई थी।’’

वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (सीडब्ल्यूएस) में एकत्र किए गए नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि 15 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर सितंबर में 5.2 फीसदी थी। सर्वेक्षण के अनुसार, 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी बढ़कर अगस्त, 2025 के 4.3 फीसदी से सितंबर, 2025 में 4.6 फीसदी हो गई। शहरों में भी बेरोजगारी थोड़ी बढ़ी, जो अगस्त में 6.7 फीसदी थी और सितंबर में 6.8 फीसदी हो गई।

Also Read: चीन को खटक रही भारत की EV और बैटरी सब्सिडी, WTO में दर्ज कराई शिकायत

महिलाओं में बेरोजगारी की दर बढ़ी

सर्वेक्षण के मुताबिक, 15 वर्ष और उससे ज्यादा आयु की शहरी महिलाओं में बेरोजगारी दर सितंबर, 2025 में 9.3 फीसदी हो गई जो अगस्त, 2025 के दौरान 8.9 फीसदी थी। सर्वेक्षण के अनुसार, ग्रामीण महिलाओं में बेरोज़गारी बढ़ने से कुल महिलाओं की बेरोजगारी दर भी बढ़ी है। अगस्त, 2025 में यह दर 5.2 फीसदी थी, जो सितंबर में बढ़कर 5.5 फीसदी हो गई।

पुरुषों की बेरोजगारी दर फिर से थोड़ी बढ़ी

सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है कि अगस्त में गिरावट के बाद सितंबर, 2025 में पुरुषों की बेरोजगारी दर फिर से थोड़ी बढ़ी है। ग्रामीण इलाकों में यह 4.5 फीसदी से बढ़कर 4.7 फीसदी हो गई और शहरों में 5.9 फीसदी से बढ़कर छह फीसदी हो गई।

सितंबर में समग्र श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) 52.4 फीसदी था, जो मई, 2025 के बाद से दर्ज किया गया उच्चतम स्तर है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कार्यबल में वृद्धि के कारण यह वृद्धि हुई है। सर्वेक्षण में कहा गया कि 15 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं में कुल डब्ल्यूपीआर लगातार तीसरे महीने बढ़ा है। जून, 2025 में यह 30.2 फीसदी था, जो सितंबर में बढ़कर 32.3 फीसदी हो गया।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - October 15, 2025 | 6:51 PM IST

संबंधित पोस्ट