India’s unemployment rate: पंद्रह वर्ष और उससे ज्यादा आयु के लोगों के लिए बेरोजगारी दर सितंबर, 2025 में मामूली रूप से बढ़कर 5.2 फीसदी हो गई। बुधवार को जारी एक सरकारी सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) द्वारा जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार, अगस्त में बेरोजगारी दर (यूआर) 5.1 फीसदी, जुलाई में 5.2 फीसदी तथा मई और जून में 5.6 फीसदी थी।
मई, 2025 में जारी पहले PLFS बुलेटिन के अनुसार अप्रैल में बेरोजगारी दर 5.1 फीसदी थी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘15 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के लोगों में बेरोजगारी दर सितंबर, 2025 में थोड़ी बढ़कर 5.2 फीसदी हो गई, जो अगस्त, 2025 में 5.1 फीसदी थी। इससे पहले लगातार दो महीनों तक इसमें गिरावट दर्ज की गई थी।’’
वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (सीडब्ल्यूएस) में एकत्र किए गए नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि 15 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर सितंबर में 5.2 फीसदी थी। सर्वेक्षण के अनुसार, 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी बढ़कर अगस्त, 2025 के 4.3 फीसदी से सितंबर, 2025 में 4.6 फीसदी हो गई। शहरों में भी बेरोजगारी थोड़ी बढ़ी, जो अगस्त में 6.7 फीसदी थी और सितंबर में 6.8 फीसदी हो गई।
Also Read: चीन को खटक रही भारत की EV और बैटरी सब्सिडी, WTO में दर्ज कराई शिकायत
सर्वेक्षण के मुताबिक, 15 वर्ष और उससे ज्यादा आयु की शहरी महिलाओं में बेरोजगारी दर सितंबर, 2025 में 9.3 फीसदी हो गई जो अगस्त, 2025 के दौरान 8.9 फीसदी थी। सर्वेक्षण के अनुसार, ग्रामीण महिलाओं में बेरोज़गारी बढ़ने से कुल महिलाओं की बेरोजगारी दर भी बढ़ी है। अगस्त, 2025 में यह दर 5.2 फीसदी थी, जो सितंबर में बढ़कर 5.5 फीसदी हो गई।
सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है कि अगस्त में गिरावट के बाद सितंबर, 2025 में पुरुषों की बेरोजगारी दर फिर से थोड़ी बढ़ी है। ग्रामीण इलाकों में यह 4.5 फीसदी से बढ़कर 4.7 फीसदी हो गई और शहरों में 5.9 फीसदी से बढ़कर छह फीसदी हो गई।
सितंबर में समग्र श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) 52.4 फीसदी था, जो मई, 2025 के बाद से दर्ज किया गया उच्चतम स्तर है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कार्यबल में वृद्धि के कारण यह वृद्धि हुई है। सर्वेक्षण में कहा गया कि 15 साल और उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं में कुल डब्ल्यूपीआर लगातार तीसरे महीने बढ़ा है। जून, 2025 में यह 30.2 फीसदी था, जो सितंबर में बढ़कर 32.3 फीसदी हो गया।
(PTI इनपुट के साथ)