facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

चीन को खटक रही भारत की EV और बैटरी सब्सिडी, WTO में दर्ज कराई शिकायत

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह अपनी घरेलू उद्योगों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए "कड़े कदम" उठाएगा

Last Updated- October 15, 2025 | 5:31 PM IST
India vs China

चीन ने बुधवार को भारत की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और बैटरी सब्सिडी के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत दर्ज कराई। चीन का कहना है कि ये सब्सिडी घरेलू निर्माताओं को “अनुचित प्रतिस्पर्धात्मक लाभ” देती हैं और चीन के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाती हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह अपनी घरेलू उद्योगों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए “कड़े कदम” उठाएगा। यह कदम भारत-चीन व्यापार संबंधों में नई चुनौतियों का संकेत दे रहा है।

भारत चीन द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का अध्ययन करेगा

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि मंत्रालय चीन द्वारा प्रस्तुत विस्तृत दस्तावेजों का अध्ययन करेगा। एक अधिकारी ने इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा कि चीन ने इसी तरह के आवेदन तुर्की, कनाडा और यूरोपीय संघ (EU) के खिलाफ भी दायर किए हैं।

अधिकारी ने कहा, “उन्होंने भारत के साथ परामर्श (consultations) की मांग की है।” WTO नियमों के अनुसार, परामर्श की मांग विवाद निपटान प्रक्रिया का पहला चरण है।

अगर भारत के साथ मांगे गए परामर्श से संतोषजनक समाधान नहीं निकलता है, तो चीन WTO से अनुरोध कर सकता है कि इस मामले में पैनल का गठन किया जाए और उठाए गए मुद्दे पर निर्णय दिया जाए।

Also Read: Hyundai India का मेगा प्लान! FY30 तक ₹45000 करोड़ का निवेश, लॉन्च करेगी 26 मॉडल

EVs पर भारत में सबसे ज्यादा सब्सिडी

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया के प्रमुख देशों में इलेक्ट्रिक कारों पर सबसे ज्यादा सब्सिडी देता है। भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी, Tata Nexon के इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए, कुल सब्सिडी (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष) लगभग उसकी कीमत का 46 फीसदी है।

इन लाभों में पेट्रोल और डीजल मॉडल की तुलना में कम माल और सेवा कर (GST) और रोड टैक्स शामिल हैं। साथ ही निर्माता को प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के माध्यम से अप्रत्यक्ष समर्थन भी मिलता है। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी तुलना में चीन के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल को 10 फीसदी, कोरिया में 16 फीसदी, जर्मनी में 20 फीसदी और अमेरिका व जापान में 26 फीसदी की सब्सिडी मिलती है।

इतनी ज्यादा सब्सिडी के बावजूद, भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) अपनाने की दर बहुत कम रही है। यह कुल वाहन बाजार का केवल 2 फीसदी बनाता है, जो अन्य देशों की तुलना में सबसे कम है।

Also Read: Housing Sale Q3: प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ रहा हाउसिंग मार्केट, वैल्यू के हिसाब से बिक्री 14% बढ़ी, संख्या में घटी

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर जोर

बिजनेस स्टैंडर्ड ने जनवरी में बताया था कि FAME कार्यक्रम के उत्तराधिकारी के रूप में शुरू की गई 2,000 करोड़ रुपये की पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (PM eDRIVE) योजना के तहत, केंद्र सरकार पब्लिक फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों के लिए अपस्ट्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की लागत का कम से कम 80 फीसदी वहन करेगी। संशोधित नीतिगत ढांचे के अनुसार, विशेष परिस्थितियों में यह सब्सिडी 100 फीसदी तक भी जा सकती है।

इस योजना के तहत, भारी उद्योग मंत्रालय (MHI) निविदा मिलने के बाद 30 फीसदी सब्सिडी जारी करेगा, तथा इलेक्ट्रिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के बाद 40 फीसदी सब्सिडी जारी करेगा और स्टेशन के सफल वाणिज्यिक संचालन के बाद शेष राशि जारी करेगा।

First Published - October 15, 2025 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट