facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Hyundai India का मेगा प्लान! FY30 तक ₹45000 करोड़ का निवेश, लॉन्च करेगी 26 मॉडल

Hyundai India ने वित्त वर्ष 2029-30 तक अपने राजस्व को डेढ़ गुना बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचाने का लक्ष्य रखा है

Last Updated- October 15, 2025 | 2:39 PM IST
Jose Munoz
Hyundai के चेयरमैन एवं सीईओ जोस मुनोज।

दक्षिण कोरिया की ऑटो मैन्युफैक्चरर ह्युंडै मोटर इंडिया (HMIL) ने भारतीय बाजार को लेकर अपना मेगा प्लान बताया है। कंपनी के चेयरमैन एवं सीईओ जोस मुनोज ने बुधवार को बताया कि कंपनी की भारतीय यूनिट वित्त वर्ष 2029-30 तक 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का लक्ष्य भारत को वैश्विक स्तर पर अपना दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र बनाना है। साथ ही इस दौरान कंपनी 26 मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।

देश की अपनी पहली यात्रा के दौरान निवेशकों को संबोधित करते हुए मुनोज ने कहा कि ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने निर्यात में 30 फीसदी तक योगदान का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने 2030 के अपने ग्रोथ ब्लूप्रिंट में वित्त वर्ष 2029-30 तक अपने राजस्व को डेढ़ गुना बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही कंपनी 2029-30 तक 26 प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें 7 एकदम नए मॉडल शामिल हैं। मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) और ऑफ-रोड SUV सेगमेंट पर कंपनी का फोकस है।

2027 तक लाएगी मेक इन इंडिया e-SUV

ह्युंडै मोटर इंडिया का लक्ष्य 2027 तक भारतीय बाजार के लिए स्थानीय रूप से तैयार, विकसित और निर्मित एक समर्पित इलेक्ट्रिक एसयूवी भी पेश करना है। कंपनी 2027 तक भारत में लक्जरी खंड ब्रांड जेनेसिस भी पेश करेगी।

मुनोज ने यहां HMIL के पहले निवेशक दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल हमारे ऐतिहासिक आईपीओ और भारत में 30 वर्षों की सफलता के बाद अब एचएमआईएल ने अगले फेज की ग्रोथ के लिए वित्त वर्ष 2029-30 तक 45,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इसमें से 60 फीसदी निवेश प्रोडक्ट और अनुसंधान एवं विकास (R&D) पर और शेष 40 फीसदी क्षमता एवं विस्तार पर होगा।

2030 तक ह्युंडै दूसरा बड़ा मार्केट होगा भारत

उन्होंने कहा कि ह्युंडै के ग्लोबल ग्रोथ आउटलुक में भारत एक रणनीतिक प्राथमिकता है और यह 2030 तक एचएमआईएल उत्तरी अमेरिका के बाद वैश्विक स्तर पर हमारा दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र होगा। मुनोज कहा कि फिलहाल भारत ह्युंडै का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है जो इसकी वैश्विक बिक्री का 15 फीसदी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के बारे में उन्होंने कहा कि हुंडई भारत को वैश्विक निर्यात केंद्र बना रहे हैं तथा निर्यात में 30 फीसदी तक योगदान का लक्ष्य रखा है।

First Published - October 15, 2025 | 2:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट