facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएं

India Trade Deficit: फरवरी में व्यापार घाटा घटकर 14.05 अरब डॉलर, आयात और निर्यात दोनों में गिरावट

पेट्रोलियम, सोना और रत्न-आभूषण के आयात-निर्यात में तेज गिरावट, वैश्विक अनिश्चितता और शुल्क जंग बनी चिंता

Last Updated- March 17, 2025 | 10:53 PM IST
Trade deficit hits record $37.8 billion in November, gold imports jump 4.3 times नवंबर में व्यापार घाटा रिकॉर्ड 37.8 अरब डॉलर पर, सोने के आयात में 4.3 गुना उछाल

आयात और निर्यात में गिरावट के कारण देश से वस्तुओं का व्यापार घाटा फरवरी में घटकर 14.05 अरब डॉलर रहा जो करीब साढ़े तीन साल में सबसे कम है। वैश्विक बाजार में पेट्रोलियम के दाम घटने और अमेरिका की व्यापार नीतियों से आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने के कारण व्यापार में गिरावट आई है। पिछले साल फरवरी में देश का व्यापार घाटा 19.52 अरब डॉलर था।

वाणिज्य विभाग द्वारा आज जारी आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में निर्यात 10.9 फीसदी घटकर 36.91 अरब डॉलर रहा, जो 20 महीने में सबसे कम है। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उच्च आधार के कारण निर्यात में ज्यादा गिरावट दिख रही है। पिछले साल फरवरी में 41.4 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। आयात भी इस दौरान 16.3 फीसदी घटकर 50.96 अरब डॉलर रहा। आयात में 20 महीने में सबसे तेज गिरावट आई है और पिछले 11 महीने में पहली बार आयात में गिरावट दिखी है। फरवरी में तेल का आयात 29.6 फीसदी घटकर 11.9 अरब डॉलर रहा। सोने का आयात भी 62 फीसदी घटकर 2.3 अरब डॉलर रहा।

भारत के व्यापारिक निर्यात की स्थिति आगे भी अनिश्चित दिख रही है क्योंकि अमेरिका 2 अप्रैल से व्यापार भागीदार देशों पर बराबरी शुल्क लगाने की योजना बना रहा है। अमेरिका पहले ही स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 फीसदी शुल्क लगा चुका है। शुल्क की आशंका के मद्देनजर अमेरिका में आयातक ऑर्डर रोक रहे हैं, जिससे निर्यातकों की चिंता बढ़ गई है।

भारत के निर्यात में गिरावट अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच असामान्य दिखता है। चीन का निर्यात जनवरी-फरवरी के दौरान 7.1 फीसदी बढ़ा है जबकि वियतनाम से निर्यात 8.4 फीसदी बढ़ा है। वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 कठिन साल रहा मगर चालू वित्त वर्ष में वस्तुओं और सेवाओं का कुल निर्यात 800 अरब डॉलर रह सकता है। पिछले वित्त वर्ष में 778 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था।

फरवरी में पट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण से इतर वस्तुओं का निर्यात 5 फीसदी घटकर 28.57 अरब डॉलर रहा। रत्न एवं आभूषण का निर्यात 20.7 फीसदी, दवा निर्यात 1.5 फीसदी और रसायनों का निर्यात 24.5 फीसदी घटा है।
इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘पिछले साल फरवरी के उच्च आधार के कारण निर्यात में ज्यादा गिरावट आई है। व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों के औसत 23 अरब डॉलर से भी कम रहा है। चौथी तिमाही में चालू खाता में 5 अरब डॉलर का अधिशेष रहने का अनुमान है।’

निर्यातकों के संगठन फियो के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि शुल्क जंग के कारण निर्यातकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आयात में तेज गिरावट से संकेत मिलता है कि विदेशी वस्तुओं की मांग घटी है जो घरेलू उद्योग के विकास के लिए एक अवसर है। फरवरी में सेवाओं का निर्यात 23.6 फीसदी बढ़कर 35.03 अरब डॉलर रहा।

First Published - March 17, 2025 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट