facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

भारत-सिंगापुर के बीच ट्रांजैक्शन हुआ आसान, UPI और PayNow ने लॉन्च किया रियल टाइम पेमेंट लिंक

यूजर्स UPI आईडी, मोबाइल नंबर और VPA के जरिये तुंरत पैसे send या receive कर सकते हैं; शुरुआत में एक दिन में 60,000 रुपये तक मनी ट्रांसफर करने की होगी अनुमति

Last Updated- February 21, 2023 | 8:24 PM IST
UPI in Srilanka and Maldives- श्रीलंका और मालदीव में यूपीआई पेमेंट

देश का प्रमुख भुगतान प्लेटफॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर की PayNow पेमेंट सिस्टम ने वास्तविक समय में सीमा पार पेमेंट सिस्टम लिंकेज की सुविधा की आज शुरुआत की। भारत ने पहली बार किसी देश के साथ इस तरह की साझेदारी की है।

दोनों देशों की पेमेंट सिस्टम्स के लिंकेज की सुविधा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने की। इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने मोबाइल फोन का उपयोग कर इस सुविधा के जरिये पहला लेनदेन किया।

आरबीआई ने कहा कि नई लिंकेज सुविधा के माध्यम से केवल यूपीआई आईडी, मोबाइल नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता अपने बैंक खाते या ई-वॉलेट में जमा पैसे को भारत से हस्तांतरित कर या मंगा सकता है।

भारतीय उपयोगकर्ता एक दिन में अ​धिकतम 60,000 रुपये (करीब 1,000 सिंगापुर डॉलर) तत्काल भेज सकते हैं।

मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा, ‘यह सुविधा दोनों देशों के बीच सीमा पार धन प्रेषण का ​वास्तविक समय में और किफायती विकल्प प्रदान करेगी। इस सुविधा का लाभ विशेष रूप से प्रवासी कामगारों, पेशेवरों, छात्रों और उनके परिवारों को मिलेगा।’

लूंग ने कहा कि सिंगापुर में 4 लाख से अ​धिक भारतीय रहते हैं और दोनों देशों के बीच सालाना 1 अरब डॉलर से ज्यादा सीमा पार खुदरा भुगतान और पैसे भेजे जाते हैं।

भारत के पहले सीमा बार रीयल टाइम पर्सन-टु-पर्सन पेमेंट लिंकेज शुरू करने के साथ ही UPI और PayNow के बीच यह साझेदारी क्लाउड आधारित बुनियादी ढांचे और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों द्वारा भागीदारी के लिए दुनिया का पहली सुविधा की शुरुआत भी है।

आरबीआई, सिंगापुर का मौद्रिक प्रा​धिकरण, एपीसीआई अंतरराष्ट्रीय भुगतान लिमिटेड, बैंकिंग कंप्यूटर सर्विसेज, भागीदार बैंकों के साथ साथ गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों ने इस लिंकेज को तैयार करने के लिए साथ मिलकर काम किया है। वर्ष 2018 में दोनों देशों के बीच कार्ड और क्यूआर कोड भुगतान की अनुमति के लिए सिंगापुर के नेटवर्क फॉर इले​क्ट्रॉनिक ट्रांसफर्स ने एनपीसीआई अंतरराष्ट्रीय भुगतान लिमिटेड के साथ मिलकर काम किया था।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘PayNow और UPI को जोड़ने का विचार पहली बार 2018 में सामने आया था जब प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर की यात्रा पर आए थे। PayNow-UPI लिंकेज बैंक खातों या ई-वॉलेट की तरह ही व्यापार और व्य​क्तियों के लिए सीमा पार खुदरा भुगतान एवं पैसे भेजने-प्राप्त करने के लिए किफायती, तेज और सुर​क्षित सुविधा उपलब्ध कराएगा।’

हाल ही में दास ने सार्वजनिक तौर पर चालू वित्त वर्ष में धन प्रेषण में तेजी आने पर भरोसा जताया था। उन्होंने कहा था कि विदेश से अनुमानित धन देश में भेजे जाने से चालू खाते के घाटे को कम करने में मदद मिलेगी। विश्व बैंक ने भी कहा था कि चालू वर्ष में विदेश से करीब 100 अरब डॉलर भारत भेजे जाने का अनुमान है।

आरबीआई के जुलाई-सितंबर के आंकड़ों से पता चलता है कि निजी धन हस्तांतरण प्रा​प्तियां 27.4 अरब डॉलर रहीं जो ​पिछले साल की समान अव​​धि की तुलना में 19.7 फीसदी अ​धिक है। निजी धन हस्तांतरण प्रा​प्तियों में मुख्य रूप से विदेश में रहने वाले भारतीय कर्मचारियों द्वारा भारत पैसा भेजा जाता है।

आरबीआई ने कहा कि शुरुआत में इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक और आईसीआईसीआई बैंक देश से पैसे भेजने या प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेंगे। ऐक्सिस बैंक और डीबीएस सिंगापुर से भारत पैसा भेजने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। सिंगापुर में उपयोगकर्ता डीबीएस-सिंगापुर और लि​क्विड ग्रुप की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। समय के साथ इसके साथ और बैंक जुड़ेंगे।

मोदी ने कहा, ‘आज से सिंगापुर और भारत के लोग अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर ठीक उसी तरह एक-दूसरे देशों में मनी ट्रांसफर कर सकेंगे, जैसा वे अपने देश के अंदर करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘UPI भारत में सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली है। यही वजह है कि कई विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि बहुत जल्द भारत का डिजिटल वॉलेट भुगतान नकद लेनदेन को पीछे छोड़ देगा।’

First Published - February 21, 2023 | 8:24 PM IST

संबंधित पोस्ट