facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

जून में विनिर्माण गतिविधियां 14 महीने की ऊंचाई पर, निर्यात और रोजगार से मिला बल

जून 2025 में भारत की विनिर्माण गतिविधियों ने 14 महीनों की सबसे तेज़ रफ्तार पकड़ी, निर्यात ऑर्डर और रोजगार में जबरदस्त बढ़ोतरी से उत्पादन में जोरदार उछाल आया।

Last Updated- July 01, 2025 | 10:48 PM IST
Manufacturing Sector
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

विनिर्माण गतिविधियों में जून के दौरान पिछले 14 महीने की सबसे तेज रफ्तार दर्ज की गई। एसऐंडपी ग्लोबल के सर्वेक्षण में आज बताया गया कि जून में निर्यात काफी तेज रहा और रोजगार में भी बढ़ोतरी हुई।

कारखानों में होने वाली हलचल की बानगी देने वाला एसऐंडपी ग्लोबल का एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जून में बढ़कर 58.4 पर पहुंच गया, जो मई में 57.6 था। विनिर्माण बढ़ता है तो पीएमआई 50 के ऊपर रहता है और इसका 50 के नीचे जाना दर्शाता है कि विनिर्माण कमजोर पड़ा है। मगर पिछले 48 महीने से इसके आंकड़े विनिर्माण में तेजी ही दिखा रहे हैं।

सर्वे में कहा गया है, ‘पिछले 20 साल के सर्वेक्षण में यह जून उन महीनों में शुमार रहा, जब कंपनियों ने बाहर से आने वाले ऑर्डरों में सबसे तेज इजाफा देखा। कारखानों ने भी पिछले 14 महीनों में सबसे ज्यादा कच्चा माल इसी महीने खरीदा। इससे उनका स्टॉक भी काफी बढ़ गया।’

उत्पादन की मात्रा भी अप्रैल 2024 के बाद सबसे तेज रफ्तार से बढ़ी क्योंकि कारखानों ने ज्यादा कारगर तरीके से काम किया, मांग तेज रही और बिक्री में भी वृद्धि देखी गई। इस तेजी को सबसे बड़ा सहारा इंटरमीडिएट वस्तु बनाने वालों से मिला मगर उपभोक्ता और पूंजीगत वस्तुओं में सुस्ती रही। सर्वे में कहा गया है, ‘जून में नए निर्यात ऑर्डर बहुत तेजी से बढ़े। पीएमआई के आंकड़े जुटाने का काम मार्च 2005 से शुरू किया गया था और उसके बाद से विनिर्माण में तीसरी सबसे ज्यादा तेजी जून में ही दिखी। कंपनियों के पास दुनिया भर से मांग आई और अमेरिका उसमें प्रमुख रहा।’

एचएसबीसी में चीफ इंडिया इकनॉमिस्ट प्रांजुल भंडारी ने कहा, ‘मांग मजबूत रहने से उत्पादन, नए ऑर्डरों और रोजगार में भी इजाफा हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से खास तौर पर मांग ज्यादा रही, जिसे पूरा करने के लिए भारतीय विनिर्माण फर्मों को अपना स्टॉक इस्तेमाल करना पड़ा और तैयार माल का स्टॉक घटता रहा। कच्चे माल के दाम घटे और औसत बिक्री मूल्य बढ़ा क्योंकि कुछ विनिर्माताओं ने बढ़ती लागत का थोड़ा हिस्सा अपने ग्राहकों पर डाला।’

First Published - July 1, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट