facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

FY26 में GDP ग्रोथ 6.5-6.7% रहने का अनुमान, भारत-अमेरिका ट्रेड डील से मिलेंगे नए मौके: Deloitte

डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा, ‘‘बजट के दौरान घोषित टैक्स छूट से युवा आबादी के हाथों में खर्च योग्य आय बढ़ेगी और आय लोच बढ़ेगा।’’

Last Updated- May 01, 2025 | 2:14 PM IST
GDP

डेलॉयट ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि (GDP) के 6.5 से 6.7% रहने का अनुमान लगाया है। प्रोफेशनल सर्विसेज देने वाली कंपनी डेलॉयट ने कहा कि बजट में प्रदान किए गए टैक्स प्रोत्साहन (tax incentives) से अनिश्चित वैश्विक व्यापार वातावरण के बीच घरेलू मांग (domestic demand) को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

FY26 में संतुलन की चुनौती

डेलॉयट के भारत अर्थव्यवस्था आउटलुक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 6.3-6.5% रहने का अनुमान लगाया। साथ ही कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आर्थिक आउटलुक उभरते व्यापार संबंधों तथा घरेलू उपभोक्ता मांग को बढ़ावा देने के सरकारी प्रयासों के बीच एक नाजुक संतुलन पर टिका है।

Also read: Airspace Ban Impact: भारत ने पाक विमानों के लिए एयरस्पेस बंद किया, PIA की इन 6 इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर असर

टैक्स इंसेंटिव बनाम वैश्विक अनिश्चितता

इसमें कहा गया, ‘‘चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दो विरोधी ताकतों पर निर्भर करेगा।’’ पहला कारक उपभोक्ता खर्च बढ़ाने के उद्देश्य से टैक्स प्रोत्साहन का सकारात्मक प्रभाव होगा (जैसा कि केंद्रीय बजट 2025 में घोषित किया गया है)। दूसरा एवं विरोधी कारक, वैश्विक व्यापार तंत्र में अनिश्चितता है जिसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर संभावित नकारात्मक प्रभाव होगा। इसमें कहा गया, ‘‘टैक्स प्रोत्साहन और व्यापार अनिश्चितताओं के परस्पर प्रभाव से चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 6.5% से 6.7% के बीच रह सकती है।’’

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता खोलेगा नए अवसर

डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा, ‘‘बजट के दौरान घोषित टैक्स छूट से युवा आबादी के हाथों में खर्च योग्य आय बढ़ेगी और आय लोच बढ़ेगा।’’ रिपोर्ट में साथ ही कहा गया कि भारत तथा अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता, वैश्विक व्यापार अनिश्चितताओं के बीच भारत को नए अवसर तलाशने और अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने में मदद करेगा।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - May 1, 2025 | 2:02 PM IST

संबंधित पोस्ट