facebookmetapixel
मुंबई में ₹1.05 लाख करोड़ के टनल रोड नेटवर्क से भीड़भाड़ घटेगी, शहर को मिलेगी निर्बाध कनेक्टिविटीबिहार: विश्व का प्रथम गणराज्य जो अब कहीं गुम है — राजनीतिक जुनून की देनRBI का राज्यों को संकेत, बढ़ती बॉन्ड यील्ड के बीच बाजार उधारी को टालने की दी सलाहUPL के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयर 1.7% चढ़ा, एडवांटा और लैटिन अमेरिकी बाजारों ने दिखाया दमराष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नीति आयोग और IIT दिल्ली मिलकर तय करेंगे नए बेस रेटPM Internship Scheme में होंगे बड़े बदलाव, युवाओं के लिए योग्यता मानदंड शिथिल करने पर विचारबाजार हलचल: FPI की बिकवाली से सूचकांकों पर दबाव, IPOs के लिए हलचल वाला हफ्ताअनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

भारत ने 87 फीसदी पूरी की बाली प्रतिबद्धता: G20 Research Group

यूरोपियन यूनियन को पहला स्थान मिला है, जिसने Bali प्रतिबद्धता का 97 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा, कोरिया और ब्रिटेन का स्थान है

Last Updated- September 07, 2023 | 10:35 PM IST
G20 Summit

कनाडा के जी20 रिसर्च ग्रुप की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेजबान देश भारत ने पिछले साल जी20 की प्रमुख 15 बाली प्रतिबद्धताओं में से 87 प्रतिशत का अनुपालन किया है और वह सूची में सातवें स्थान पर है। यूरोपियन यूनियन को पहला स्थान मिला है, जिसने बाली प्रतिबद्धता का 97 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा, कोरिया और ब्रिटेन का स्थान है।

15 प्रतिबद्धताओं में से भारत ने 4 प्रतिबद्धताएं आंशिक रूप से पूरी की है, जिसमें कृषि व्यापार को खोलना, भ्रष्टाचार और अपराध, सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज और शून्य या कम उत्सर्जन से बिजली उत्पादन शामिल है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने कानूनी रूप से बाध्यकारी साधनों सहित भ्रष्टाचार विरोधी कवायदों के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने और उसे लागू करने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। वहीं इसने भ्रष्टाचार के मामले में शून्य सहिष्णुता की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखी है।

भारत सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक नीतियों को लागू करने की कवायद की है और भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के खिलाप न्यायिक कार्रवाई की है, जबकि इसके रोकथाम, पहचान करने, जांच, दंडित करने को लेकर कोई नई नीति की पहल नहीं की है।

सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मिल जुलकर कवायद दी है, वहीं इसके लिए कोई कानून बनाने या मजबूत कदम उठाने जैसा काम नहीं किया है।

First Published - September 7, 2023 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट