facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

IIP Data: मई 2025 में 1.2% की वृद्धि, Manufacturing Sector में दिखी मजबूती

IIP का त्वरित अनुमान (Quick Estimate) मई 2025 में 156.6 रहा, जो मई 2024 में 154.7 था।

Last Updated- June 30, 2025 | 5:03 PM IST
Index of Industrial Production (IIP)

भारत के औद्योगिक क्षेत्र में मई 2025 के दौरान सकारात्मक रुझान देखने को मिला है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 1.2% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है। इस वृद्धि में सबसे बड़ा योगदान निर्माण क्षेत्र (Manufacturing Sector) से रहा, जिसमें 2.6% की वृद्धि देखी गई।

यह आंकड़े 2011-12 को आधार वर्ष मानकर तैयार किए गए हैं। ताजा आँकड़ों के मुताबिक, IIP का त्वरित अनुमान (Quick Estimate) मई 2025 में 156.6 रहा, जो मई 2024 में 154.7 था।

Also Read: RBI के प्रोविजनिंग नॉर्म्स में ढील से इन्फ्रा क्रेडिट को मिल सकती है रफ्तार: Moody’s

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) आंकड़ों को जानें 

🔹 कुल IIP वृद्धि: मई 2025 में 1.2%

🔹 मई 2025 में क्षेत्रों की वृद्धि दर:

  • खनन (Mining): (-)0.1% 
  • निर्माण (Manufacturing): 2.6% 
  • बिजली (Electricity): (-)5.8% 

निर्माण क्षेत्र में 13 में से 23 उद्योग समूहों ने दिखाई सकारात्मक वृद्धि

मई 2025 में निर्माण क्षेत्र के अंतर्गत 13 उद्योग समूहों ने पिछले वर्ष की तुलना में सकारात्मक विकास दर्शाया। प्रमुख तीन उद्योग समूह जिन्होंने सबसे अधिक योगदान दिया:

  1. मूल धातुओं का निर्माण (Manufacture of basic metals) – 6.4% वृद्धि 
    • प्रमुख उत्पाद: MS Blooms / Billets / Ingots, Alloy Steel Products
  2. मशीनरी और उपकरण निर्माण (n.e.c.) – 11.8% वृद्धि
           प्रमुख उत्पाद: Centrifuge Separators, Internal Combustion Engines, Pumps 
  3. अन्य गैर-धात्विक खनिज उत्पाद निर्माण – 6.9% वृद्धि 
    • प्रमुख उत्पाद: Cement (सभी प्रकार), Cement Clinkers, Glassware 

Use-based Classification के अनुसार प्रदर्शन

उपयोग आधारित वर्ग मई 2025 में सूचकांक वृद्धि दर (मई 2025 बनाम मई 2024)
प्राथमिक वस्तुएँ (Primary Goods) 157.9 (-)1.9%
पूंजीगत वस्तुएँ (Capital Goods) 120.1 14.1%
मध्यवर्ती वस्तुएँ (Intermediate Goods) 168.1 3.5%
आधारभूत / निर्माण वस्तुएँ 198.1 6.3%
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएँ 129.3 (-)0.7%
उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुएँ 150.3 (-)2.4%

शीर्ष तीन सकारात्मक योगदानकर्ता:

  • इन्फ्रास्ट्रक्चर / निर्माण वस्तुएँ 
  • पूंजीगत वस्तुएँ 
  • मध्यवर्ती वस्तुएँ

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:

  • अप्रैल 2025 के आंकड़ों की अंतिम समीक्षा कर संशोधित किया गया है। 
  • मई 2025 के त्वरित अनुमान 89.5% डेटा प्रतिक्रिया दर पर आधारित हैं, जबकि अप्रैल 2025 के अंतिम संशोधन के लिए यह दर 93% रही। 
  • अगले महीने (जून 2025) के आंकड़े 28 जुलाई 2025, सोमवार को जारी किए जाएंगे। 

हालांकि मई 2025 में IIP की वृद्धि दर अप्रैल 2025 (2.7%) की तुलना में कुछ कम रही है, फिर भी निर्माण क्षेत्र में मजबूती और पूंजीगत वस्तुओं में उल्लेखनीय वृद्धि भारतीय उद्योग क्षेत्र के लिए सकारात्मक संकेत हैं। कुछ चुनौतियों के बावजूद, विशेष रूप से बिजली और उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्रों में, भारत का औद्योगिक परिदृश्य सतत सुधार की दिशा में बढ़ रहा है।

स्पेन, पुर्तगाल, ब्राज़ील दौरे पर वित्त मंत्री, NDB- BRICS वित्तीय बैठक में लेंगी हिस्सा

सरकारी बैंकों की 15 से ज्यादा कंपनियों की हो सकती है IPO या विनिवेश की तैयारी

GST @ 8 Years: वित्त वर्ष 2024-25 में रिकार्ड ₹22.08 लाख करोड़ की वसूली, 5 गुना हुआ कलेक्शन 

First Published - June 30, 2025 | 4:51 PM IST

संबंधित पोस्ट