facebookmetapixel
जिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनी

RBI के प्रोविजनिंग नॉर्म्स में ढील से इन्फ्रा क्रेडिट को मिल सकती है रफ्तार: Moody’s

RBI ने जारी दिशानिर्देशों में कहा कि निर्माण चरण में अधिकांश परियोजनाओं के लिए बैंकों को अब केवल 1% रकम का प्रावधान करना होगा।

Last Updated- June 30, 2025 | 4:21 PM IST
Moody's
नए नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे।

रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से निर्माणाधीन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोविजनिंग संबंधी फाइनल दिशानिर्देशों में की गई ढील से इस सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने 19 जून को जारी दिशानिर्देशों में कहा कि निर्माण चरण में अधिकांश परियोजनाओं के लिए बैंकों को अब केवल 1 फीसदी रकम का प्रावधान करना होगा, जो पिछले साल के ड्रॉफ्ट में सुझाए गए 5 फीसदी से काफी कम है।

कम​र्शियल रियल एस्टेट (CRE) के लिए यह प्रावधान 1.25 फीसदी और CRE-रेजिडेंशियल हाउसिंग (RH) के लिए 1 फीसदी तय किया गया है। नए नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, जब कोई परियोजना चालू हो जाएगी, तो प्रो​विजनिंग की दर अधिकांश क्षेत्रों के लिए 0.4 फीसदी, CRE-RH के लिए 0.75 फीसदी और CRE के लिए 1 फीसदी हो जाएगी, जो मौजूदा नियमों के समान या बेहतर है।

आरबीआई ने इसके साथ यह भी तय किया है कि लेंडर्स की न्यूनतम हिस्सेदारी सुनिश्चित हो और फंड जारी करने से पहले जमीन की उपलब्धता का प्रमाण हो। प्रोजेक्ट्स की समयसीमा को इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए अधिकतम तीन साल और अन्य परियोजनाओं के लिए दो साल तक ही बढ़ाने की अनुमति होगी।

Also Read | स्पेन, पुर्तगाल, ब्राज़ील दौरे पर वित्त मंत्री, NDB- BRICS वित्तीय बैठक में लेंगी हिस्सा

अनिश्चितता कम होगी, फंडिंग में बढ़ेगा उत्साह

मूडीज ने कहा कि संशोधित नियमों से बैंकों की इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में कर्ज देने की इच्छा बढ़ेगी। रेटिंग एजेंसी ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि इन दिशानिर्देशों के अंतिम रूप से प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग में अनिश्चितता कम होगी और मध्यम अवधि में ग्रोथ को समर्थन मिलेगा।”

मूडीज के मुताबिक, मई 2023 में आरबीआई द्वारा लोन नियमों को सख्त करने का प्रस्ताव देने के बाद इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ में सुस्ती देखी गई। अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 के बीच इस क्षेत्र में क्रेडिट ग्रोथ 0.8 फीसदी घट गया। इन्फ्रास्ट्रक्चर लेंडिंग पर केंद्रित एनबीएफसी का ग्रोथ भी कमजोर रहा। मार्च से सितंबर 2024 के बीच इन संस्थानों के कर्ज में सालाना 6.9 फीसदी की दर से वृद्धि हुई, जबकि व्यापक एनबीएफसी सेक्टर की ग्रोथ 13.2 फीसदी रही।

मूडीज ने यह भी कहा कि हालांकि नए नियमों से मध्यम अवधि में इन्फ्रास्ट्रक्चर क्रेडिट को सपोर्ट मिलेगा, लेकिन अक्टूबर 2025 से पहले मंजूर किए गए लोन पर राज्य स्वामित्व वाले बैंकों और एनबीएफसी की प्रॉफिटे​​​​बिलिटी पर हल्का और एक बार का असर पड़ सकता है। इसके अलावा, परियोजना पूरा होने और व्यावसायिक ऑपरेशन की समयसीमा बढ़ाने जैसे कदम भी एसेट क्वॉलिटी को बनाए रखने में मदद करेंगे।

First Published - June 30, 2025 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट