facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

फरवरी में निर्यात के साथ आयात में भी आई गिरावट, व्यापार घाटा कम होकर 17.34 अरब डॉलर पर

Last Updated- March 15, 2023 | 10:57 PM IST
Govt Replaces ‘Certificate’ with ‘Proof’ in Rules of Origin Regulations

अनावश्यक आयात पर अंकुश लगाने के सरकार के प्रयास से फरवरी में देश का आयात घटकर 18 महीने के निम्नतम स्तर पर चला गया। आयात में लगातार तीसरे महीने गिरावट आई है। वैश्विक मांग में नरमी के कारण निर्यात में भी पिछले पांच महीने में तीसरी बार गिरावट आई है।

वाणिज्य विभाग द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में देश से वस्तुओं का निर्यात 8.8 फीसदी घटकर 33.9 अरब डॉलर रहा और आयात 8.2 फीसदी गिरकर 51.31 अरब डॉलर रहा। इस दौरान व्यापार घाटा 17.43 अरब डॉलर रहा।

वा​णिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने कहा कि सरकार फरवरी में आयात घटाने में कामयाब रही। उन्होंने कहा, ‘यह आसान नहीं था। गैर-जरूरी आयात घटाने की रणनीति को कारगर बनाने के लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने वि​भिन्न मंत्रालयों के साथ कई बैठकें कीं। इन कदमों का लाभ मिला है।’

बड़थ्वाल ने कहा कि वा​णिज्य मंत्रालय ने वि​भिन्न मंत्रालयों से आयात के आंकड़ों का विश्लेषण करने तथा गैर-जरूरी आयात को हतोत्साहित करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, ‘अगर किसी चीज का देश में पर्याप्त उत्पादन होता है मगर उसका आयात किया जा रहा है तो हम लोगों को उसकी जगह देश में बने उत्पादों के इस्तेमाल के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि हम किसी खास वस्तु पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।’

केयर रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा ने कहा कि व्यापार घाटे में कमी अच्छी बात है। इसकी मुख्य वजह जिंसों के दाम कम रहना है, जिसके कारण आयात का मूल्य भी कम रहा।

उन्होंने कहा, ‘आने वाले महीनों में घरेलू मांग की नब्ज भांपने के लिए आयात का प्रदर्शन अहम होगा। वै​श्विक अनिश्चितता के बीच आगे भी निर्यात में नरमी बनी रह सकती है।’

आयात किए जाने वाले 30 प्रमुख उत्पादों में से 16 में कमी आई है। सोने का आयात फरवरी में 22.9 फीसदी घटा है, जबकि उवर्रक में 59.3 फीसदी और कच्चे तेल के आयात में 4.27 फीसदी की कमी आई है। वनस्पति तेल, रसायन, मोती, मशीनरी तथा इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के आयात में भी गिरावट आई है। मगर कोयला, प्लास्टिक वस्तुओं लोहे एवं इस्पात तथा परिवहन उपकरणों का आयात बढ़ा है।

इसी तरह 30 में से 16 क्षेत्रों के निर्यात में कमी आई है। रसायन निर्यात में 12.34 फीसदी, इंजीनियरिंग वस्तुओं में 9.68 फीसदी, सिले-सिलाए परिधान में 12.1 फीसदी और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में 28.8 फीसदी की गिरावट आई है। मगर इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं तथा रत्न एवं आभूषण, चावल, दवा आदि का निर्यात बढ़ा है। पेट्रोलियम तथा रत्न एवं आभूषण को छोड़कर अन्य वस्तुओं का निर्यात फरवरी में 6.4 फीसदी घटा है।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी के दौरान निर्यात 7.6 फीसदी बढ़कर 405.9 अरब डॉलर रहा और आयात 18.8 फीसदी बढ़कर 653.5 अरब डॉलर रहा। इसकी वजह से इस दौरान व्यापार घाटा 247.5 अरब डॉलर रहा।

भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन अरुण कुमार गरोडिया ने कहा कि अमेरिका में दो बैंक डूबने और कुछ यूरोपीय बाजारों में ऋणात्मक वृद्धि से बाजार पर असर पड़ा है तथा 2023 में मांग और कम हो सकती है। मगर उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सार्वजनिक व्यय बढ़ने से घरेलू मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे निर्यात में कमी की कुछ भरपाई हो सकती है।

बड़थ्वाल ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए निर्यात लक्ष्य तय करने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि नई विदेश व्यापार नीति इस महीने के अंत तक जारी की जाएगी। पिछले 6 महीनों के दौरान हमने नई विदेश व्यापार नीति बनाने पर काम किया है।

First Published - March 15, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट