facebookmetapixel
Economic Survey 2026: कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने व टैक्स ढांचे में सुधार की जोरदार वकालतआर्थिक समीक्षा की दो-टूक: वैश्विक अनिश्चितता में स्वदेशी पर फोकस अब अनिवार्यEconomic Survey 2026: ई-वे बिल को प्रवर्तन नहीं, बाधारहित लॉजिस्टिक्स सुविधा के रूप में देखने का सुझावEconomic Survey 2026: मैन्युफैक्चरिंग को राष्ट्रीय मिशन बनाने पर जोर, जीवीसी एकीकरण से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धाभारतीय विमानन में एयरबस का बड़ा दांव: क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप बाजार में दिखेगी जबरदस्त बढ़तEconomic Survey 2026: कमजोर रुपये से व्यापार को सहारा, हिचकिचाहट कायमAGR विवाद सुलझने के बाद VI ने बनाई नई रणनीति, बैंक फंडिंग से पूंजी जुटाकर नेटवर्क विस्तार की योजनाEditorial: विकास के मजबूत संकेत, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुधारों पर जोरPiramal Pharma को CDMO कारोबार में सुधार की उंम्मीद, नेट लॉस के बावजूद भविष्य पर भरोसाबजट, सरकारी उधारी और आरबीआई: वित्त वर्ष 2027 के बढ़ते दबावों को संभालने की चुनौती

IIP Data: सुस्त पड़ा देश का औद्योगिक उत्पादन, दिसंबर में IIP 3.8 फीसदी पर

IIP Data: दिसंबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 3.9 फीसदी बढ़ा, माइनिंग का उत्पादन 5.1 फीसदी और बिजली उत्पादन 1.2 फीसदी की दर से बढ़ा।

Last Updated- February 12, 2024 | 6:26 PM IST
IIP Data: Industrial production at 6-month high in November, strong performance of manufacturing sector नवंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 6 महीने के हाई पर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का दमदार प्रदर्शन

IIP Data: देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दिसंबर, 2023 में सालाना आधार पर घटकर 3.8 प्रतिशत रही है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.1 फीसद बढ़ा था। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर के महीने में औद्योगिक उत्पादन 3.8 फीसदी की दर से बढ़ा है। यह आंकड़ा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आधार पर जारी किया गया है। 

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 3.9 फीसदी बढ़ा

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के ऑफिशयल बयान के मुताबिक, दिसंबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 3.9 फीसदी बढ़ा जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.6 फीसदी था। दिसंबर, 2023 में माइनिंग का उत्पादन 5.1 फीसदी और बिजली उत्पादन 1.2 फीसदी की दर से बढ़ा। 

इस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में IIP की कुल वृद्धि दर 6.1 फीसदी रही है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5.5 फीसदी रहा था।

Also read: Retail Inflation: महंगाई से मिली राहत, जनवरी में रिटेल इंफ्लेशन घटकर 5.10 फीसदी पर

जनवरी में रिटेल इंफ्लेशन घटकर 5.10 फीसदी पर

सोमवार को जारी सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई 5.1 फीसदी पर आ गई।

दिसंबर 2023 में खुदरा महंगाई अपने चार महीने के उच्चतम स्तर 5.69 फीसदी पर पहुंच गई थी, जो नवंबर में 5.55 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले साल जनवरी में ग्रामीण खुदरा महंगाई दर 6.65 फीसदी थी, जबकि शहरी महंगाई दर 4.79 फीसदी थी।

नवंबर में IIP घटकर आठ माह के निचले स्तर पर

नवंबर में देश के औद्योगिक उत्पादन में तीव्र गिरावट आई और यह आठ माह के निचले स्तर पर पहुंच गया था। ऐसा उच्च आधार प्रभाव के साथ-साथ उपभोक्ता वस्तुओं समेत विनिर्माण गतिविधियों में शिथिलता आने की वजह से हुआ।

First Published - February 12, 2024 | 6:21 PM IST

संबंधित पोस्ट