facebookmetapixel
जिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेयवैश्विक स्तर पर बढ़ रही गिफ्ट सिटी की लोकप्रियता, कायम हो रहा रुतबा: विशेषज्ञआर्टिफिशल इंटेलिजेंस से जुड़े शेयरों में बढ़ोतरी की और गुंजाइश: मार्क मैथ्यूजएआई मददगार तो है, लेकिन यह धन प्रबंधकों की जगह नहीं लेगा: शंकर शर्मा2025 में बाजार उबाऊ बना रहा, BFSI समिट में बोले मार्क मैथ्यूजडिलिवरी बाजार में पकड़ बना रही उबर कूरियर, त्योहारी सीजन में जबरदस्त उछालसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: जांच एजेंसियां मनमाने ढंग से वकीलों को तलब नहीं कर सकतींBihar: विधान सभा में छोटे दलों ने पूछे अधिक सवालBihar Elections: सत्ताधारी गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा

GTRI: भारत-यूएई व्यापार सौदे में सोने-चांदी पर रियायती शुल्क की समीक्षा जरूरी

सोने-चांदी के आयात में 210% वृद्धि के मद्देनजर जीटीआरआई ने सरकार से सीईपीए के तहत रियायती शुल्क दरों की पुनर्समीक्षा और संशोधन की मांग की, ताकि आर्थिक संतुलन बनाए रखा जा सके।

Last Updated- June 17, 2024 | 9:58 PM IST
Gold surges past $3,100 as US tariffs

सरकार को भारत – संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) व्यापार सौदे में रियायती शुल्क दरों की समीक्षा व संभावित संशोधन करना चाहिए। दिल्ली स्थित ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह मांग सोना और चांदी के आयात में तेजी से उछाल के मद्देनजर की है।

यूएई से वर्ष 2023-24 में सोना और चांदी के आयात की खेप आशातीत रूप से 210 प्रतिशत बढ़कर 10.7 अरब डॉलर हो गई जबकि इस अवधि के दौरान पश्चिम एशिया के देशों से इन उत्पादों के आयात में 9.8 प्रतिशत की गिरावट आई। भारत – यूएई के बीच कारोबार मई 2022 के बाद तेजी से बढ़ा।

भारत ने समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के तहत चांदी के असीमित मात्रा के आयात पर सीमा शुल्क में 7 प्रतिशत की रियायत दी है जबकि 160 टन सोने के आयात पर एक प्रतिशत की रियायत दी है। आयात ने उच्च हालिया राजकोषीय घाटे में योगदान दिया था।

दरअसल सोना और चांदी सामान्य कारोबार उत्पाद की जगह वित्तीय इंस्ट्र्मेंट के रूप में अधिक भूमिका निभाते हैं। लिहाजा भारत को मुक्त व्यापार समझौते में इन उत्पादों को शामिल नहीं करना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, ‘यदि अनिवार्य हो तो फैसला आरबीआई को करना चाहिए न कि वाणिज्य विभाग को।’

First Published - June 17, 2024 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट