facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

भारत सरकार का निर्यातकों को बड़ा तोहफा, 1 जून से फिर शुरू होंगे RoDTEP लाभ

योजना के तहत एडवांस ऑथराइजेशन (AA) धारकों, एक्सपोर्ट ओरिएंटेड यूनिट्स (EOUs), SEZ में संचालित इकाइयों को निर्यात पर मिलने वाले लाभों को पुनः बहाल करेगी।

Last Updated- May 27, 2025 | 4:41 PM IST
India's service exports slowed down, imports also declined; Economists gave the reason भारत के सेवा निर्यात की सुस्त पड़ी रफ्तार, आयात में भी आई गिरावट; अर्थशास्त्रियों ने बताई वजह
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत सरकार ने RoDTEP (Remission of Duties and Taxes on Exported Products) योजना के तहत एडवांस ऑथराइजेशन (AA) धारकों, एक्सपोर्ट ओरिएंटेड यूनिट्स (EOUs) और स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) में संचालित इकाइयों को निर्यात पर मिलने वाले लाभों को पुनः बहाल करने की घोषणा की है। ये लाभ 1 जून 2025 से किए गए सभी पात्र निर्यात पर लागू होंगे।

भारत सरकार के कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य भारत के निर्यातकों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना है। इससे पहले इन विशेष श्रेणियों के निर्यातकों को RoDTEP के तहत लाभ 5 फरवरी 2025 तक ही उपलब्ध थे। अब पुनः लाभ बहाल होने से विभिन्न क्षेत्रों के निर्यातकों को समान अवसर प्राप्त होंगे।

RoDTEP योजना की प्रमुख बातें:

  • शुरुआत: यह योजना 1 जनवरी 2021 से लागू है।

     

  • उद्देश्य: इस योजना का मकसद उन अंतर्निहित करों, शुल्कों और लेवी की भरपाई करना है जो किसी अन्य योजना के तहत रिफंड नहीं होते।

     

  • अनुपालन: योजना विश्व व्यापार संगठन (WTO) के मानदंडों के अनुरूप है और इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लागू किया गया है, जिससे पारदर्शिता और कार्यकुशलता सुनिश्चित हो सके।

     

अब तक की प्रगति और वित्तीय आवंटन:

  • 31 मार्च 2025 तक: RoDTEP योजना के तहत कुल ₹57,976.78 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।

     

  • वित्त वर्ष 2025–26: इसके लिए सरकार ने ₹18,233 करोड़ का बजट आवंटित किया है।

     

कवरेज विस्तार:

  • घरेलू टैरिफ क्षेत्र (DTA): 10,780 HS लाइनों को कवर किया जाएगा।

     

  • AA/EOU/SEZ निर्यात: 10,795 HS लाइनों को शामिल किया गया है।

     

RoDTEP लाभों की बहाली सरकार की उस निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत एक अनुकूल, प्रतिस्पर्धात्मक और अनुपालन-युक्त निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। यह कदम भारत के दीर्घकालिक व्यापार वृद्धि को सशक्त आधार प्रदान करेगा।

 

क्या आपका या आपके परिचित का बच्चा US में पढ़ रहा है? तो जानें Trump सरकार का नया नियम 

 

 

First Published - May 27, 2025 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट