facebookmetapixel
Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

भावी पीढ़ियों पर भारी कर्ज बोझ न हो: वित्त मंत्री

सीतारमण ने कहा कि देशों पर पीढ़ीगत ऋण बढ़ रहा है और सरकार तथा उद्योग के लिए राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय स्तर पर ऋण कम करने के लिए साथ मिलकर काम करना जरूरी है।

Last Updated- December 11, 2024 | 10:28 PM IST
Nirmala Sitharaman

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि जिम्मेदार अर्थव्यवस्थाएं इतनी बड़ी उधारी से नहीं चल सकतीं जिसका बोझ आने वाली पीढ़ियों पर पड़े। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वै​श्विक आर्थिक नीति फोरम में सीतारमण ने आने वाले दशक में ऋण प्रबंधन और वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति वै​श्विक चुनौती बन गई है और सीमाओं से परे इस चुनौती से कोई भी देश पूरी तरह से निपटने में सफल नहीं हो पाया है।

सीतारमण ने कहा कि देशों पर पीढ़ीगत ऋण बढ़ रहा है और सरकार तथा उद्योग के लिए राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय स्तर पर ऋण कम करने के लिए साथ मिलकर काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वित्त प्रबंधन और संपत्ति निर्माण के लिए ही उधार को प्राथमिकता देनी चाहिए।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘कर्ज कम करना हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है। कोविड ने हमें ऐसी ​स्थिति में ला दिया कि आप चाहें न चाहें कर्ज लेना ही पड़ेगा। हमने भी कर्ज लिया है मगर हम इस बात का बड़ा ध्यान रख रहे हैं कि हम आने वाली पीढ़ियों पर अप्रत्या​शित कर्ज का बोझ नहीं डाल सकते।’

दुनिया भर में युद्ध और संघर्ष के कारण आपूर्ति और खाद्य श्रृंखला में व्यवधान के बारे में सीतारमण ने कहा, ‘इस दशक में वै​श्विक प्राथमिकता ​स्थिति को सामान्य बनाने की होनी चाहिए। यह उद्योग, सरकार, नीति निर्माताओं और नागरिकों के साथ हम सभी का दायित्व है कि ​स्थिति को सामान्य बनाने का अथक प्रयास किया जाए।’

सीआईआई फोरम के इस कार्यक्रम का विषय ‘वै​श्विक अर्थव्यवस्था के लिए दशकीय प्राथमिकताएं है। वित्त मंत्री ने कहा कि देशों को दुनिया भर में फैली आपूर्ति श्रृंखलाओं के संदर्भ में अर्थव्यवस्था और इसकी प्राथमिकताओं पर राजनीति तथा रणनीतिक जरूरतों के साथ विचार करने की जरूरत है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘आपूर्ति श्रृंखला को बहाल करना होगा। आपको यह सुनि​श्चित करना होगा कि इसका दुनिया भर में प्रसार हो ताकि कोई राजनीतिक या भू-राजनीतिक या रणनीतिक जो​खिम हमारे हितों के लिए खतरा न बने।’

जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए उस तरह की प्रतिबद्धता की आवश्यकता है जैसा कि देश गरीबी हटाने के लिए प्रतिबद्ध हो। जलवायु चुनौती से भी अधिक उन कठिनाई इससे निपटने के लिए संसाधन जुटाना है। जलवायु चुनौतियों को विभिन्न दृष्टिकोणों से देखना होगा, उत्सर्जन एक संकेतक है।

दुनिया के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और नवाचार दशक की प्राथमिकताओं में से एक है। डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) की सफलता के बाद भारत में कृ​षि क्षेत्र में अगला बड़ा नवोन्मेष होगा।

First Published - December 11, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट