facebookmetapixel
तीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहकNvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलकअक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोप

किसानों को मिलेगा 266 रुपये प्रति बोरी यूरिया, 22,303 करोड़ की उर्वरक सब्सिडी को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

केंद्र के इस फैसले से उर्वरक की वैश्विक दरों में कुछ बढ़ोतरी के बावजूद भारत के किसानों के बहुत ज्यादा सब्सिडी वाली दर पर 266 रुपये प्रति बोरी के भाव यूरिया मिलता रहेगा।

Last Updated- October 25, 2023 | 10:45 PM IST
Urea

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पोषक तत्व पर आधारित व्यवस्था के तहत प्रति किलोग्राम सब्सिडी में बदलाव किया है। नाइट्रोजन फास्फोरस, पोटैशियम और सल्फर पर अक्टूबर-मार्च अवधि के लिए मिलने वाली सब्सिडी, अप्रैल-सितंबर अवधि की तुलना में घटा दी गई है। इससे खजाने पर 22,303 करोड़ रुपये बोझ पड़ेगा।

इस फैसले से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि उर्वरक की वैश्विक दरों में कुछ बढ़ोतरी के बावजूद भारत के किसानों के बहुत ज्यादा सब्सिडी वाली दर पर 266 रुपये प्रति बोरी के भाव यूरिया मिलता रहेगा। जबकि मिश्रित उर्वरकों जैसे डीएपी की कीमत 1,350 रुपये प्रति बोरी, विभिन्न ग्रेड के एनपीए की औसत कीमत 1,470 रुपये प्रति बोरी और एमओपी की कीमत 1,655 रुपये प्रति बोरी होगी। एमओपी की कीमत अप्रैल-सितंबर के दौरान करीब 1,700 रुपये प्रति बोरी थी।

अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान सरकार ने एनबीएस के दौर में 38,000 करोड़ रुपये व्यय का अनुमान लगाया था। आज घोषित सब्सिडी के बाद गैर यूरिया उर्वरक पर कुल सब्सिडी करीब 60,000 करोड़ रुपये हो जाने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 24 के बजट में गैर यूरिया उर्वरकों पर 44,000 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान लगाया गया था।

यूरिया और गैर यूरिया पर कुल सब्सिडी 1,75,099 करोड़ रुपये आने का अनुमान लगाया गया था, जिसमें से यूरिया सब्सिडी 1,31,100 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि गैर यूरिया सब्सिडी 44,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। संवाददाताओं को जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को सस्ती दरों पर पर्याप्त उर्वरक मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है।

एनपीके और एस पर प्रति किलो सब्सिडी दर घटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि तैयार माल और कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत कुछ कम हुई हैं, लेकिन अभी भी कीमत ज्यादा है। ऐसे में सरकार पुरानी दर बहाल रखने के लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है। पिछले वित्त वर्ष में उर्वरक सब्सिडी करीब 2.55 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि 2014-15 में 73,000 करोड़ रुपये सब्सिडी दी गई थी। सरकार ने एक बयान में कहा कि किसानों को सरकार सब्सिडी वाला, वहनीय और उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। इसमें कहा गया है कि पीऐंडके उर्वरकों की हाल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और इनपुट को देखते हुए सब्सिडी कम की गई है। सरकार 25 ग्रेड के पीऐंडके उर्वरक किसानों को सब्सिडी वाली दरों पर मुहैया करा रही है। 1अप्रैल 2010 में लागू एनबीएस योजना के तहत पीऐंड के उर्वरकों पर सब्सिडी मुहैया कराई जा रही है।

First Published - October 25, 2023 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट