संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी का विश्व मूल्य सूचकांक (वर्ल्ड प्राइस इंडेक्स) मार्च में लगातार 12वें महीने गिरा है और यह एक साल पहले रूस द्वारा यूक्रेन में हस्तक्षेप किए जाने के उच्च स्तर की तुलना में 20.5 प्रतिशत कम है।
खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) मूल्य सूचकांक में उन जिंसों पर नजर रखी जाती है, जिनका वैश्विक स्तर पर कारोबार होता है।
एजेंसी ने कहा कि यह सूचकांक पिछले महीने 126.9 पर रहा, जो फरवरी में 129.7 अंक पर था। यह जुलाई 2021 के बाद का न्यूनतम स्तर है।
FAO ने कहा है कि पर्याप्त आपूर्ति, आयात मांग में कमी और काला सागर होकर यूक्रेन के अनाज के सुरक्षित निर्यात के समझौते की वजह से कीमतों में कमी आई है।
रोम स्थित एजेंसी ने कहा है कि सूचकांक में गिरावट से मोटे अनाज, तेल और डेरी उत्पादों के कम दाम का पता चलता है, जबकि चीनी और मांस की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।