facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

लाल सागर संकट से भारत के निर्यात में 30 अरब डॉलर का नुकसान का अनुमान, देश ने उठाया ये कदम

वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने बीते सप्ताह निर्यातकों और साझेदारों के साथ बैठक की थी।

Last Updated- January 11, 2024 | 9:50 PM IST
Red Sea Crisis

वाणिज्य मंत्रालय ने लाल सागर संकट से व्यापार पर पड़ने वाले असर से निपटने के रणनीतिक उपायों के लिए अंतर मंत्रालयी परामर्श की पहल की है। अंतर मंत्रालयी परामर्श में विदेश, रक्षा, जहाजरानी और वित्त मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल होंगे।

वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया, ‘वाणिज्य, रक्षा, वित्त (वित्तीय सेवा विभाग), विमानन और विदेश मंत्रालय के अधिकारीगणों के साथ अंतर मंत्रालय परामर्श अगले सप्ताह होगा। इसमें किए जाने वाले इंतजामों पर चर्चा होगी।’ लाल सागर संकट से वैश्विक कारोबार पर पड़ने वाले असर के मद्देनजर यह गतिविधियां की गई हैं। यह घटनाक्रम लाल सागर संकट के कारण वैश्विक व्यापार पर असर पड़ने के मद्देनजर हुआ है।

जहाजों को लाल सागर क्षेत्र में जारी संकट के कारण मजबूरन लंबे रास्ते ‘केप ऑफ गुड होप’ (आशा अंतरीप) होकर जाना पड़ रहा है। इससे भेजे जाने वाले सामान की लागत और बीमा बढ़ गया है।

निर्यातकों को अधिक मालभाड़ा देना पड़ रहा है। ऐसे में निर्यातकों ने कुछ खेपों को रोक दिया है। लंबा रास्ता लेने के कारण कंटेनरों को पहुंचने में 12-14 दिन अधिक लग सकते हैं जबकि कंटेनरों की कमी नहीं है। सरकार को चिंता है कि संकट लंबा खिंचने पर परेशानी बढ़ सकती है।

वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने बीते सप्ताह निर्यातकों और साझेदारों के साथ बैठक की थी। इसमें संकट के कारण व्यापार के समक्ष चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। अधिकारी ने बताया, ‘साझेदारों से परामर्श के दौरान उनके समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई।

साझेदारों के मुताबिक केवल 8 प्रतिशत व्यापार लाल सागर के रास्ते हो रहा है और शेष 92 प्रतिशत केप ऑफ गुड होप के रास्ते हो रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त भीड़ भाड़ शुल्क (इस सीजन में लगाया गया) के कारण माल भाड़े की लागत और बढ़ गई।’

व्यापार के इस मार्ग में बाधा आने के कारण अमेरिका, यूरोप और पश्चिम एशिया की खेप प्रभावित हुई है। लिहाजा सरकार पूर्व की तरफ से अधिक कारोबार करने का प्रयास करेगी। इस क्रम में खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया से कारोबार करने की कोशिश की जाएगी। इसका कारण यह है कि इस देश से पहले ही मुक्त व्यापार समझौता है।

नई दिल्ली के थिंक टैंक रिसर्च ऐंड इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर डवलपिंग कंट्रीज के मुताबिक इस संकट के कारण भारत के कुल निर्यात में से 30 अरब डॉलर के कारोबार पर असर पड़ सकता है।

भारत ने बीते साल 451 अरब डॉलर के सामान का निर्यात किया था। वाणिज्य मंत्रालय लाल सागर के संकट से भारत के निर्यात पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में आकलन कर रहा है। उम्मीद यह है कि मंत्रालय अगले सप्ताह तक अपना आकलन साझा करेगा।

First Published - January 11, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट