facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15 जून तक 36 फीसदी बढ़ा, मिले 3.78 लाख करोड़ रुपये

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में सरकार को 1.16 लाख करोड़ रुपये का अग्रिम कर प्राप्त हुआ है

Last Updated- June 16, 2023 | 9:41 PM IST
Income Tax Return

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15 जून तक प्रत्यक्ष कर संग्रह (direct tax collection) 36 फीसदी बढ़कर 3.78 लाख करोड़ रुपये रहा। कंपनियों और व्य​क्तिगत करदाताओं से ज्यादा अग्रिम कर मिलने के कारण प्रत्यक्ष कर संग्रह बढ़ा है। कर संग्रह में वृद्धि से कंपनियों का प्रदर्शन सुधरने और आ​र्थिक वृद्धि तेज होने के संकेत मिलते हैं।

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (1 अप्रैल से 1 जून तक) में सरकार को 1.16 लाख करोड़ रुपये का अग्रिम कर प्राप्त हुआ है। इसमें अग्रिम निगमित कर 92,173 करोड़ रुपये और अग्रिम व्य​क्तिगत आयकर 23,513 करोड़ रुपये रहा।

अग्रिम कर की पहली किस्त जमा करने की अंतिम तारीख 15 जून थी। कर संग्रह बढ़ने में अग्रिम कर के अलावा स्रोत पर कर कटौती (TDS) का भी बड़ा योगदान रहा। TDS मद में करीब 2.69 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

सरकार के अ​धिकारियों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि कर संग्रह का यह शुरुआती आंकड़ा है और बैंकों से अधिक जानकारी मिलने पर आंकड़ों में इजाफा होने की उम्मीद है।

किसी भी वित्त वर्ष में कंपनियां और व्य​क्तिगत करदाता चार किस्तों में अग्रिम कर चुकाते हैं। पहली तिमाही के तौर पर अनुमानित कर देनदारी का 15 फीसदी हिस्सा पहली तिमाही में भरना होता है। इसके बाद सितंबर और दिसंबर तिमाही में कुल कर देनदारी का 25-25 फीसदी का भुगतान किया जाता है तथा शेष 35 फीसदी कर का भुगतान मार्च में किया जाता है।

कर प्रा​प्ति के आंकड़ों का गहराई से विश्लेषण करने से पता चलता है कि 1 अप्रैल से 15 जून तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 35.32 फीसदी बढ़कर 3.78 लाख करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की समान अव​धि में 2.80 लाख करोड़ रुपये ही था। इस दौरान शुद्ध कर संग्रह चालू वित्त वर्ष के बजट लक्ष्य 18.2 लाख करोड़ रुपये का 20.77 फीसदी रहा। इनमें निगमित कर के तौर पर 1.87 लाख करोड़ रुपये और व्य​क्तिगत आयकर मद में 2.26 लाख करोड़ रुपये मिले।

Also read: India’s forex reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में फिर गिरावट, 9 जून को समाप्त सप्ताह में घटकर 593.749 अरब डॉलर पर

कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह (रिफंड घटाए बगैर) लगभग 4.18 लाख करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष में अब तक 39,390 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जा चुका है। प्रतिभूति लेन-देन कर संग्रह भी 4,731 करोड़ रुपये के साथ बढ़िया रहा। इसके अलावा स्वयं आकलन कर भरा गया कर 19,834 करोड़ रुपये, नियमित आकलन कर 9,911 करोड़ रुपये और लाभांश वितरण कर 908 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2023 में प्रत्यक्ष कर संग्रह में भारी इजाफा हुआ था। पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध संग्रह (अस्थायी) 16.21 लाख करोड़ रुपये रहा, जो बजट अनुमान से अधिक है। वित्त मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले इसमें 18 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। मगर वित्त वर्ष 2023 के वास्तविक आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं।

Also read: भारत की Moody’s से सॉवरेन रेटिंग में अपग्रेड की मांग, रेटिंग तय करने के तरीके पर भी दागे सवाल

प्रत्यक्ष कर संग्रह सूची में मुंबई शीर्ष पर रहा, जहां से लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये आए। यह रकम पिछले साल की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक है। मुंबई के बाद कर्नाटक (46,696 करोड़ रुपये) और दिल्ली (44,350 करोड़ रुपये) में सबसे अधिक प्रत्यक्ष संग्रह रहा। पुणे में कर संग्रह 31 प्रतिशत और तमिलनाडु में 36 प्रतिशत बढ़ा।

First Published - June 16, 2023 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट