facebookmetapixel
SBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजे

Direct Tax Collection 22% बढ़कर 9.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, बजट अनुमान का 52.5% रहा

चालू वित्त वर्ष में 9 अक्टूबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (रिफंड समायोजित करने के बाद) 21.8 प्रतिशत बढ़कर 9.57 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- October 10, 2023 | 9:58 PM IST
बजट में आ सकती है ई-बैंक गारंटी, टैक्स चोरी पर लगाम लगाने पर नजर, E-bank guarantee may come in the budget, eye on curbing tax evasion

Direct Tax Collection: चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह पूरे वर्ष के बजट अनुमान 18.23 लाख करोड़ रुपये को पार कर सकता है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने यह जानकारी दी।

चालू वित्त वर्ष में 9 अक्टूबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (रिफंड समायोजित करने के बाद) 21.8 प्रतिशत बढ़कर 9.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। उक्त अवधि के दौरान करदाताओं को 1.5 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं।

कंपनी कर संग्रह सुस्त रहने के बावजूद आंकड़ों पर कोई असर नहीं हुआ है। सीबीडीटी अध्यक्ष ने कहा कि रियायती कंपनी कर प्रणाली प्रभाव में आने के बाद कंपनी कर संग्रह कम रहा है। गुप्ता ने कहा कि आगे भी इसमें औसत रफ्तार से इजाफा होता रहेगा। यह नई प्रणाली वित्त वर्ष 2020 में शुरू हुई थी।

Also read: PE Investment जुलाई-सितंबर तिमाही में 65% घटकर 1.81 अरब डॉलर रहा

उन्होंने कहा कि अगर शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो यह पूरे वित्त वर्ष के लिए तय लक्ष्य को भी पार कर जाएगा। गुप्ता ने विशेषकर कंपनी कर में वृद्धि पर कहा कि जब कंपनियों की कर दरें 30 प्रतिशत के बजाय घट कर 22 प्रतिशत और 15 प्रतिशत रह जाएगा यह औसत रफ्तार से ही बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कंपनियों के मुनाफे का 60 प्रतिशत हिस्सा पिछ्ले साल नई रियायती कर प्रणाली की जद में आ गया था।

प्रत्यक्ष कर वित्त वर्ष 2024

पूरे साल का लक्ष्य : 18.23 लाख करोड़
कुल संग्रह (17.95 फीसदी) बढ़कर 11.07 लाख करोड़
शुद्ध संग्रह (21.82 फीसदी) बढ़कर 9.57 लाख करोड़
रिफंड जारी: 1.5 लाख करोड़

नोट: आंकड़े 1 अप्रैल से 9 अक्टूबर के बीच के हैं।
स्रोत: सीबीडीटी

वर्चुअल क्षेत्रों से संग्रह

ऑनलाइन गेमिंग: 600 करोड़ (वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में)
वर्चुअल डिजिटल ऐसेट: 105 करोड़ (वित्त वर्ष 2023 में)

First Published - October 10, 2023 | 8:32 PM IST

संबंधित पोस्ट