facebookmetapixel
Tata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंड

मोटापा या डायबिटीज? अब सेहत के कारण अमेरिका का वीजा हो सकता है रिजेक्ट

US ने स्वास्थ्य और वित्तीय स्थिति के आधार पर वीजा अस्वीकार करने के नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिनमें गंभीर बीमारियों, मोटापे और परिवार की देखभाल की जरूरत को अहम माना गया है।

Last Updated- November 08, 2025 | 10:04 AM IST
US Travel Visa
Representative Image

ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को नया निर्देश जारी किया है, जिसके तहत विदेशियों को अमेरिका में रहने का वीजा स्वास्थ्य कारणों से अस्वीकार किया जा सकता है। इस नए नियम के तहत, डाइबिटीज या मोटापे जैसी मेडिकल स्थितियों वाले आवेदनकर्ताओं का वीजा रोक दिया जा सकता है।

नए निर्देश की खास बातें:

स्टेट डिपार्टमेंट ने इस बारे में एक सर्कुलर सभी अमेरिकी दूतावासों और कांसुलेट्स को भेजा है। इस सर्कुलर के अनुसार, यदि किसी आवेदक के सार्वजनिक सहायता या स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर होने की संभावना है, तो उसे “पब्लिक चार्ज” माना जाएगा और वीजा अस्वीकार किया जा सकता है।

पहले भी वीजा आवेदनकर्ताओं को स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण का रिकॉर्ड देना पड़ता था, लेकिन नया निर्देश अब मेडिकल स्थितियों की सूची को काफी बढ़ा देता है। इसके साथ ही अधिकारियों को यह तय करने की अधिक स्वतंत्रता भी मिल गई है कि कोई आवेदक सार्वजनिक संसाधनों के लिए बोझ बन सकता है या नहीं।

इस कदम से यह स्पष्ट है कि अमेरिका वीजा देने में अब स्वास्थ्य और उम्र को ज्यादा महत्व देगा, खासकर उन लोगों के लिए जो सरकारी सहायता पर निर्भर हो सकते हैं।

स्वास्थ्य के आधार पर वीजा आवेदन में बदलाव: अब कुछ बीमारियों वाले आवेदक होंगे खतरनाक

विदेश मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें वीजा आवेदन करते समय आवेदक के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखने की बात कही गई है। दिशा-निर्देश में बताया गया है कि कुछ गंभीर बीमारियां – जैसे हृदय रोग, श्वसन संबंधी बीमारी, कैंसर, डायबिटीज, मेटाबॉलिक रोग, न्यूरोलॉजिकल रोग और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं- महंगे और लंबे इलाज की मांग कर सकती हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनिया की लगभग 10% आबादी डायबिटीज से प्रभावित है, जबकि हृदय रोग अभी भी दुनिया में मौत का सबसे बड़ा कारण हैं।

नए आदेश में मोटापे को भी ध्यान में रखने की सलाह दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मोटापा अन्य बीमारियों जैसे अस्थमा, स्लीप एपनिया और उच्च रक्तचाप का कारण बन सकता है, जिनका इलाज लंबा और महंगा हो सकता है।

सरकारी अधिकारियों का मानना है कि इन स्वास्थ्य कारकों को ध्यान में रखना वीजा प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, ताकि भविष्य में भारी स्वास्थ्य खर्चों से बचा जा सके।

अमेरिका में वीजा आवेदकों के लिए नई वित्तीय योग्यता जांच, अधिकारी खुद करेंगे मेडिकल खर्च का आकलन

अमेरिकी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वीजा आवेदकों की यह जांच करें कि क्या वे मेडिकल इलाज के खर्च को स्वयं उठा सकते हैं, बिना अमेरिकी सरकार पर निर्भर हुए।

सर्कुलर में कहा गया है, “क्या आवेदक के पास इतनी वित्तीय क्षमता है कि वह अपने जीवनकाल के पूरे समय में चिकित्सा खर्च का भुगतान कर सके, बिना किसी सरकारी सहायता या लंबी अवधि के सरकारी संस्थान पर निर्भर हुए?”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैथोलिक लीगल इमिग्रेशन नेटवर्क के वरिष्ठ वकील चार्ल्स व्हीलर ने कहा कि यह नई गाइडलाइन विभाग की अपनी विदेश मामलों की मैनुअल के विपरीत लगती है। व्हीलर ने कहा, “इस दिशा-निर्देश के तहत वीजा अधिकारी अपने हिसाब से भविष्य में किसी मेडिकल इमरजेंसी या खर्च का अनुमान लगाते हैं। यह चिंताजनक है क्योंकि अधिकारी मेडिकल क्षेत्र में प्रशिक्षित नहीं हैं और उनके पास इस तरह के खर्च का सही अनुभव नहीं है। ऐसे अनुमान व्यक्तिगत राय या पूर्वाग्रह पर आधारित हो सकते हैं।”

परिवार और आश्रितों पर असर

नई गाइडलाइन के अनुसार, अब अधिकारियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि आवेदक के परिवार और आश्रितों की सेहत कैसी है। इसमें पूछा जाएगा कि क्या किसी आश्रित को कोई विकलांगता, दीर्घकालिक बीमारी या विशेष देखभाल की जरूरत है, जिससे आवेदक अपनी नौकरी जारी नहीं रख सकता।

विशेषज्ञों का कहना है कि ये नियम अधिकतर स्थायी निवास (Permanent Residence) के लिए आवेदन करने वालों पर असर डालेंगे, न कि अस्थायी वीजा धारकों पर।

वीजा आवेदन में कौन-कौन सी जांच अनिवार्य हैं

सभी आवेदकों को पहले से ही राजदूतावास द्वारा मान्यता प्राप्त डॉक्टर से मेडिकल जांच करानी होती है। इसमें टीबी जैसी संक्रामक बीमारियों की जांच और खसरा, पोलियो, हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियों के टीकाकरण रिकॉर्ड की पुष्टि शामिल होती है। इसके अलावा आवेदकों को अपनी नशे की आदत, मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति या हिंसक व्यवहार का भी खुलासा करना होता है।

First Published - November 8, 2025 | 9:59 AM IST

संबंधित पोस्ट