facebookmetapixel
ग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेश

जीएसटी सुधार और त्योहारी मांग से वाहन बिक्री में बूम, अक्टूबर में बना नया कीर्तिमान

पिछले महीने व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 18 फीसदी की वृद्धि हुई। तिपहिया वाहनों की बिक्री 5 फीसदी और ट्रैक्टरों की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी।

Last Updated- November 07, 2025 | 10:56 PM IST
Cars

माल एवं सेवा कर (GST) सुधारों के बाद वाहनों की बिक्री ने तेज रफ्तार पकड़ ली। वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने शुक्रवार को कहा कि यात्री वाहन की बिक्री अक्टूबर में 5,57,000 के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। फाडा ने कहा कि जीएसटी सुधार, त्योहारों पर हुई खरीदारी और ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत मांग से वाहनों की बिक्री को जबरदस्त ताकत मिली है।

दोपहिया वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड 31.5 लाख हो गई, जो अक्टूबर 2024 में हुई 21 लाख बिक्री की तुलना में 52 फीसदी अधिक है। अक्टूबर में यात्री वाहन की बिक्री पिछले वर्ष की 5,00,000 की तुलना में 11 फीसदी बढ़ी। इन दो खंडों ने वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 40.2 लाख तक पहुंचा दिया। यह अक्टूबर 2024 में हुई 28.7 लाख बिक्री की तुलना में 40.5 फीसदी अधिक है।

पिछले महीने व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 18 फीसदी की वृद्धि हुई। तिपहिया वाहनों की बिक्री 5 फीसदी और ट्रैक्टरों की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी।

फाडा के आंकड़ों में एक अलग श्रेणी निर्माण उपकरण की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 30 फीसदी कम हो गई। सितंबर में दुर्गा पूजा से शुरू होकर अक्टूबर में छठ पूजा के साथ समाप्त त्योहारों के दौरान समग्र वाहन बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 21 फीसदी अधिक थी।

फाडा के अध्यक्ष सी एस विघ्नेश्वर ने कहा,‘जीएसटी 2.0 की शुरुआत से व्यापक बदलाव आए। छोटी कारों पर जीएसटी दरें कम होने से इनकी बिक्री खासी बढ़ गई। खासकर उन लोगों ने खूब खरीदारी की जो कम बजट वाली कार खरीदना चाह रहे थे।’

उन्होंने कहा, ‘2025 में 42 दिनों की त्योहारी अवधि में सभी श्रेणियों में अब तक की सबसे अधिक बिक्री एवं वृद्धि दर्ज हुई।’ डीलरों के पास पीवी इन्वेंट्री सितंबर के लगभग 60 दिनों से घटकर 53-55 दिनों पर आ गई।

मारुति सुजूकी ने अक्टूबर में बिक्री में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर 2,39,000 कारों के साथ भारत की शीर्ष कार निर्माता कंपनी के रूप में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। टाटा मोटर्स ने 75,352 कारें और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 67,918 कारें बेचीं। ह्युंडै मोटर इंडिया की बिक्री 7 फीसदी घटकर 65,442 वाहन रह गई।

दोपहिया वाहन विनिर्माताओं में हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर में 9,94,787 वाहन बेचे। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 48 फीसदी बढ़कर 8,21,976 वाहन हो गई। टीवीएस मोटर की बिक्री 58 फीसदी बढ़कर 5,58,075 वाहन रही।

विघ्नेश्वर ने कहा,‘ग्रामीण भारत सही मायने में विकास का इंजन बन गया। अनुकूल मॉनसून, उच्च कृषि आय और सरकारी ढांचागत प्रोत्साहन से क्रय शक्ति बढ़ रही है।

First Published - November 7, 2025 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट