facebookmetapixel
SBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजे

केंद्र को 50,000 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली की उम्मीद

चालू वित्त वर्ष में अब तक जीएसटी अधिकारियों को 1.36 लाख करोड़ रुपये कर चोरी का पता चला है। इसमें से 14,108 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं।

Last Updated- October 24, 2023 | 9:53 PM IST
GST

चालू वित्त वर्ष में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी के जो मामले सामने आए हैं, उनसे सरकार को 50,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम वसूल होने की उम्मीद है। यह रकम पिछले वित्त वर्ष में हुई वसूली से दोगुनी होगी। अधिकारियों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस साल अब तक की सबसे बड़ी कर वसूली हो सकती है।

चालू वित्त वर्ष में अब तक जीएसटी अधिकारियों को 1.36 लाख करोड़ रुपये कर चोरी का पता चला है। इसमें से 14,108 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं। वित्त वर्ष 2023 के दौरान 1.01 लाख करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला था, जिसमें से 21,000 करोड़ रुपये वसूल किए गए थे। कई बीमा कंपनियों ने अनुचित तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट के दावे किए थे। तंबाकू एवं अचल संपत्ति के मामले में भी कई इकाइयों ने गलत तरीके अपनाकर कर बचाया था।

एक अधिकारी ने कहा कि पिछले साल धोखाधड़ी करने वालों ने कई अनुचित नीतियां अपना कर कर चोरी को अंजाम देने की कोशिश की थी। मसलन उन्होंने कम कर चुकाने के लिए कर योग्य जीएसटी कम दिखाया था और गलत तरीके से रियायत भी हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने गलत तरीके अपनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया था। मगर जीएसटी चोरी का पता लगाने और संभावित वसूली के लिए कई अनुपालन शर्तें लागू की जाएंगी। इसके अलावा कुछ खास क्षेत्रों में जीएसटी प्रणाली में संशोधन भी किए जाएंगे।

अधिकारी ने कहा कि क्रिप्टो लेन-देन पर कराधान, ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत कर, ओटीटी प्लेटफॉर्म सहित ओआईडीएआर सेवा प्रदाताओं के दायरे का विस्तार और भारत में काम करने वाले विदेशी पर कर लगाने जैसे अनुपालन प्रभाव में लाए जाएंगे। इन उपायों के अलावा केंद्र एवं राज्य सरकारों ने कर चोरी रोकने और कर वसूली के लिए अपने-अपने स्तरों पर विशेष अभियान भी चलाए थे। अधिकारी ने कहा कि इससे भी कर वसूली का आंकड़ा बढ़ेगा।

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘ऑनलाइन गेमिंग के मामले में अगर शीर्ष न्यायालय का आदेश जीएसटी अधिकारियों के पक्ष में रहा तो कर वसूली की रकम और अधिक हो सकती है।’

पिछले कुछ महीनों के दौरान कई ई-गेमिंग कंपनियों को कर चुकाने का नोटिस भेजा गया था। इन नोटिस में कम भुगतान और 1 लाख करोड़ रुपये की कर चोरी के दावे किए गए थे।

कर अधिकारियों की राय है कि ई-गेमिंग द्वारा दी जाने वाली सेवाएं सट्टेबाजी एवं जुए के समान ही हैं, इसलिए इन पर 28 प्रतिशत कर लगाया जाना चाहिए। ड्रीम 11, गेम्सक्राप्ट जैसी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने सरकार के इस कदम को न्यायालय में चुनौती दी थी। अगर उच्चतम न्यायालय गेम्सक्राफ्ट को जारी नोटिस को वैध ठहराता है तो केंद्र के लिए बकाया करों की वसूली का रास्ता साफ हो जाएगा।

 

First Published - October 24, 2023 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट