facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

एडवांस टैक्स कलेक्शन 20 फीसदी बढ़ा

चालू वित्त वर्ष में 16 सितंबर तक 9.87 लाख करोड़ रुपये सकल प्रत्यक्ष कर मिला

Last Updated- September 18, 2023 | 10:32 PM IST
बकाया टैक्स अप्रैल तक नहीं हो माफ तो सीधे CPC से करें बात, Grievances for unextinguished tax demands can be submitted to CPC

चालू वित्त वर्ष में सितंबर मध्य तक कॉर्पोरेट और व्य​क्तिगत अग्रिम कर संग्रह 20.73 फीसदी बढ़कर 3.55 लाख करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अव​धि में सरकार को 2.94 लाख करोड़ रुपये का अग्रिम कर मिला था।

माना जा रहा है कि प्रत्यक्ष कर प्रा​प्तियों में बढ़ोतरी की वजह दूसरी तिमाही में कंपनियों के मुनाफे में सुधार, कर अनुपालन और वि​भिन्न प्रवर्तन कार्रवाई रहीं। कर संग्रह में मजबूत वृद्धि से सरकार को अपनी व्यय योजनाओं को मदद देने में सहूलियत होगी और राजकोषीय घाटे को कम करने की भी गुंजाइश रहेगी।

चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से 16 सितंबर तक कुल अग्रिम कर भुगतान में भारतीय उद्योग जगत ने 2.80 लाख करोड़ रुपये तथा व्य​क्तिगत करदाताओं ने 74,858 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

इस दौरान कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 23.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 8.65 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें कॉर्पोरेट कर की हिस्सेदारी 4.16 लाख करोड़ रुपये और प्रतिभूति लेनदेन कर सहित व्य​क्तिगत आयकर का हिस्सा 4.47 लाख करोड़ रुपये रहा।

कर संग्रह में इजाफा पूरे वित्त वर्ष के लिए अनुमानित 10 फीसदी की वृद्धि से कहीं ज्यादा है। इससे संकेत मिलता है कि सरकार प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगी।

केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 18.23 लाख करोड़ रुपये प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य रखा है। इसमें 9.2 लाख करोड़ रुपये कॉर्पोरेट कर से और 9 लाख करोड़ रुपये व्य​क्तिगत आयकर से जुटाए जाने की उम्मीद है। अप्रैल-जुलाई के दौरान कॉर्पोरेट कर संग्रह की प्रा​प्तियों में गिरावट को देखते हुए पहले प्रत्यक्ष कर संग्रह की रफ्तार को लेकर चिंता जताई जा रही थी। 17 जून तक अग्रिम कर संग्रह 13.7 फीसदी बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये रहा था जबकि शुद्ध कर संग्रह 3.79 लाख करोड़ रुपये रहा था।

अग्रिम कर का भुगतान पूरे वित्त वर्ष के दौरान अनुमानित आय के आधार पर चार किस्तों में किया जाता है। अग्रिम कर संग्रह को अर्थव्यवस्था का आईना भी माना जाता है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अंतरिम आंकड़े जारी करते हुए कहा, ’16 सितंबर तक अग्रिम कर संग्रह पिछले साल की समान अव​धि की तुलना में 23.5 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान सरकार ने 1.21 लाख करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया है।’

कुल अग्रिम कर संग्रह में स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) 5.19 लाख करोड़ रुपये, स्व-आकलन कर 82,460 करोड़ रुपये, नियमित आकलन कर 21,175 करोड़ रुपये, अन्य मदों में 8,248 करोड़ रुपये की प्रा​प्तियां हुई हैं।

First Published - September 18, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट