facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

ADB ने भारत की जीडीपी वृद्धि 7% पर बरकरार रखी, राजकोषीय स्थिति को बताया मजबूत

मॉनसून, सार्वजनिक निवेश, और औद्योगिक क्षेत्र की मांग से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती; मौसम और भूराजनीतिक जोखिमों पर नजर

Last Updated- July 17, 2024 | 11:12 PM IST
asian development bank

एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने बुधवार को कहा कि भारत की राजकोषीय स्थिति उम्मीद से ज्यादा मजबूत रहने के कारण वृद्धि को बल मिल सकता है। एडीबी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के अनुमान में कोई बदलाव न करते हुए इसे 7 प्रतिशत बरकरार रखा है।

एडीबी की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बहरहाल इसे मौसम संबंधी घटनाओं और भूराजनीतिक झटकों से पैदा होने वाले नकारात्मक जोखिमों को ध्यान में रखते हुए देखा जाना चाहिए।’ एडीबी ने जुलाई के परिदृश्य में कहा है कि भारत के औद्योगिक क्षेत्र में वृद्धि दर तेज बने रहने का अनुमान है और इसे आवास क्षेत्र के नेतृत्व में निर्माण क्षेत्र की जोरदार मांग से बल मिलेगा।

एडीबी ने उम्मीद जताई है कि मॉनसून सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है, जिससे कृषि क्षेत्र वापसी करेगा। वहीं सार्वजनिक निवेश की अगुआई में निवेश की स्थिति मजबूत बनी रहेगी। एडीबी की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बैंकों द्वारा दिया जा रहा कर्ज, आवास की मांग को समर्थन कर रहा है और निजी निवेश की मांग सुधर रही है। बहरहाल सेवाओं की अगुआई में निर्यात में वृद्धि जारी रहेगी, जबकि वस्तु निर्यात में तुलनात्मक रूप से कम तेजी नजर आ रही है।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि आगे के हिसाब से सेवा पीएमआई दीर्घावधि औसत से ऊपर है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने खासकर ग्रामीण इलाकों में निजी खपत में वृद्धि को देखते हुए अपने ताजा विश्व आर्थिक अनुमान (डब्ल्यूईओ) में मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 20 आधार अंक बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया था। वित्त वर्ष 2026 के लिए एडीबी ने भारत के जीडीपी की वृद्धि का अनुमान 7.2 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, जैसा कि अप्रैल के परिदृश्य में कहा गया था।

First Published - July 17, 2024 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट