facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

बजट सत्र के बाद रोजगार मंत्रालय बना रहा श्रम संहिता पर कार्यशाला की योजना, राज्य के अधिकारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

अधिकारियों के लिए कार्यशालाएं क्षेत्रीय स्तर पर होंगी। इसमें राज्यों के समूह के अधिकारी हिस्सा लेंगे और केंद्र के अधिकारियों से बात करेंगे।

Last Updated- July 29, 2024 | 11:11 PM IST
Skilled Labour

राज्य सरकारों को श्रम संहिता के अनुकूल बनाने और क्षमता निर्माण के लिए केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय संसद के बजट सत्र के बाद राज्य सरकार के श्रम अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला कराने की योजना बना रहा है। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

सूत्र ने कहा, ‘राज्य के अधिकारियों के साथ हुई हमारी चर्चा में यह पाया गया कि तमाम राज्य अभी भी नई श्रम संहिता के मकसद और उसकी जटिलताओं को पूरी तरह समझ नहीं पा रहे हैं। कुछ राज्यों ने इन संहिताओं के तहत मसौदा नियम तैयार किए हैं, जो केंद्रीय कानून की प्रकृति और संभावनाओं से बिल्कुल अलग है। इससे पूरी कवायद ही बेकार हो रही है। ऐसे में अधिकारियों को नए नियमों के प्रति अनुकूल और संवेदनशील बनाने के लिए कार्यशाला की योजना बनाई जा रही है।’

अधिकारियों के लिए कार्यशालाएं क्षेत्रीय स्तर पर होंगी। इसमें राज्यों के समूह के अधिकारी हिस्सा लेंगे और केंद्र के अधिकारियों से बात करेंगे। ये कार्यशालाएं श्रम संहिताओं को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के लिए राज्यों को तैयार करेंगी और प्रक्रिया की विधिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहा जाए। यह अगस्त 2022 में श्रम मंत्रियों की बैठक के दौरान हुई आम सहमति को भी आगे बढ़ाने की कवायद होगी।

सूत्रों ने कहा, ‘केंद्र सरकार और राज्यों के बीच विभिन्न स्तरों पर पिछले 2 साल से आंतरिक चर्चाएं चल रही हैं। इसमें उल्लेखनीय प्रगति भी हुई है। हम निकट भविष्य में सभी श्रम संहिताएं लागू किए जाने को लेकर आशान्वित हैं।’

First Published - July 29, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट