facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

World Cup 2023 : हार के बाद बोले विलियमसन, शमी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक, भारत दुनिया की टॉप टीम

शमी ने 57 रन देकर सात विकेट लिए। यह मौजूदा वर्ल्ड कप में तीसरा अवसर है जबकि उन्होंने एक मैच में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया।

Last Updated- November 16, 2023 | 2:19 PM IST
World Cup 2023: Williamson said after the defeat, Shami is one of the best bowlers, India is the top team in the world

World Cup 2023 : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद मोहम्मद शमी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक और भारतीय टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम करार दिया। भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड की टीम 398 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.5 ओवर में 327 रन पर आउट हो गई थी।

शमी ने 57 रन देकर सात विकेट लिए। यह मौजूदा वर्ल्ड कप में तीसरा अवसर है जबकि उन्होंने एक मैच में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। शमी अभी तक मौजूदा वर्ल्ड कप में 23 विकेट ले चुके हैं।

विलियमसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उनका (शमी) प्रदर्शन अविश्वसनीय है। वह शायद आधे मैच ही खेल पाए हैं लेकिन टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। वह जिस तरह से गेंद को मूव कराते हैं और स्टंप को खेल का हिस्सा बनते हैं वह वास्तव में अद्भुत है। उन्होंने इतने कम मैच में जितने विकेट लिए हैं वह शानदार है।’’

विलियमसन ने कहा,‘‘भारत की यह टीम निसंदेह खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि उसका पूरा ध्यान अब अगले मैच पर होगा।’’ न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारतीय टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम करार देते हुए कहा कि विरोधी टीम के लिए उनका सामना करना मुश्किल है क्योंकि उसके सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वह इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और उसके सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए उनका सामना करना मुश्किल है। वह वास्तव में जरा सी चूक नहीं दिखा रहे हैं।’’

विराट कोहली ने वनडे में 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और विलियमसन ने कहा कि समकालीन क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी की सराहना करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में उनकी प्रशंसा करने के लिए शब्द ढूंढ रहा हूं। वह सर्वश्रेष्ठ है। और लगता है कि वह लगातार बेहतर बनता जा रहा है जो दुनिया भर की विरोधी टीमों के लिए चिंता का विषय है लेकिन आप उसके प्रदर्शन की प्रशंसा करते हैं।’’

विलियमसन ने पिच से जुड़े विवाद को कोई तवज्जो नहीं दी। सेमीफाइनल मैच से पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच के लिए धीमी पिच बनाने को कहा है। रिपोर्ट में कहा गया था कि पहले सेमीफाइनल के लिए नई पिच तैयार करने की योजना थी लेकिन बाद में मैच उस विकेट पर खेला गया जिस पर पहले मैच हुए थे।’’

विलियमसन ने कहा, ‘‘इस विकेट का पहले उपयोग किया गया था लेकिन वास्तव में यह अच्छा विकेट था। जैसा कि हमने देखा कि उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए। हमने इस प्रतियोगिता में देखा है कि दूधिया रोशनी में परिस्थितियां बदल जाती हैं। आप इसी तरह के विकेट की उम्मीद करते हैं और उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया।’’

First Published - November 16, 2023 | 2:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट