facebookmetapixel
मनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमान

IND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगी

Asia Cup Final 2025: फाइनल से एक दिन पहले ट्रॉफी फोटोशूट हुआ, जिसमें भारतीय कप्तान ने पाक कप्तान के साथ पोज़ देने से इनकार किया।

Last Updated- September 30, 2025 | 7:33 AM IST
Ind vs Pak, Asia Cup Final 2025
Ind vs Pak, Asia Cup Final 2025

भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपनी रिकॉर्ड-नौवीं एशिया कप ट्रॉफी जीती। हालांकि, मैच के लगभग 17 घंटे बाद भी भारतीय टीम को ट्रॉफी और विजेता पदक नहीं मिले हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने ACC और PCB प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। टीम ने कहा कि नकवी के राजनीतिक संबंधों के कारण ट्रॉफी सीधे उन्हें नहीं दी जा सकती और वे इसे Emirates Cricket Board के प्रतिनिधि से लेना चाहते हैं। नकवी को यह मंजूर नहीं हुआ और उन्होंने प्रस्तुति को बीच में ही रोक दिया।

ट्रॉफी से जुड़ी ताजा जानकारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, नकवी ने ट्रॉफी को भारतीय टीम को किसी और से देने की बजाय पोस्ट-मैच प्रस्तुति खत्म होने के बाद अपने होटल कमरे में ले लिया। BCCI के सचिव ने कहा कि उन्होंने नकवी को अपनी असहमति का संदेश दिया था और उम्मीद है कि ट्रॉफी और पदक सुरक्षित हैं और जल्द ही टीम को दिए जाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि BCCI इस मामले को ICC के सामने उठाने की योजना बना रही है और नकवी को ACC प्रमुख से हटाने की मांग कर सकती है।

भारत-पाकिस्तान ड्रामा का सफर

  • 14 सितंबर: ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान आघा से हैंडशेक करने से इनकार किया। PCB ने इसके खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई।

  • 21 सितंबर: सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी फहरान और हरिस रऊफ के व्यवहार पर BCCI ने ICC में शिकायत दर्ज की।

  • 26 सितंबर: ICC ने दोनों शिकायतों पर फैसला सुनाया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज रऊफ को 30% मैच फीस जुर्माना और फहरान को चेतावनी दी गई।

  • 27 सितंबर: फाइनल से एक दिन पहले ट्रॉफी फोटोशूट हुआ, जिसमें भारतीय कप्तान ने पाक कप्तान के साथ पोज देने से इनकार किया।

  • 28 सितंबर: फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 जीता। लेकिन पोस्ट-मैच प्रस्तुति में भारत ने ट्रॉफी लेने से इनकार किया। नकवी ने ट्रॉफी अपने होटल कमरे ले जाकर रख दी, और यहीं ट्रॉफी का आखिरी पता चला।

कप्तानों की प्रतिक्रिया

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम ने 7 मैच जीतकर ट्रॉफी हासिल की है और किसी टीम को विजेता ट्रॉफी और पदक से वंचित करना पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि असली ट्रॉफी उनके साथी खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट हैं।

पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कहा कि यह घटना 14 सितंबर से शुरू हुए भारत-पाकिस्तान विवाद का परिणाम है और नकवी ACC प्रमुख होने के नाते ट्रॉफी देने के सही व्यक्ति थे।

First Published - September 30, 2025 | 7:33 AM IST

संबंधित पोस्ट