facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

IND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगी

Asia Cup Final 2025: फाइनल से एक दिन पहले ट्रॉफी फोटोशूट हुआ, जिसमें भारतीय कप्तान ने पाक कप्तान के साथ पोज़ देने से इनकार किया।

Last Updated- September 30, 2025 | 7:33 AM IST
Ind vs Pak, Asia Cup Final 2025
Ind vs Pak, Asia Cup Final 2025

भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपनी रिकॉर्ड-नौवीं एशिया कप ट्रॉफी जीती। हालांकि, मैच के लगभग 17 घंटे बाद भी भारतीय टीम को ट्रॉफी और विजेता पदक नहीं मिले हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने ACC और PCB प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। टीम ने कहा कि नकवी के राजनीतिक संबंधों के कारण ट्रॉफी सीधे उन्हें नहीं दी जा सकती और वे इसे Emirates Cricket Board के प्रतिनिधि से लेना चाहते हैं। नकवी को यह मंजूर नहीं हुआ और उन्होंने प्रस्तुति को बीच में ही रोक दिया।

ट्रॉफी से जुड़ी ताजा जानकारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, नकवी ने ट्रॉफी को भारतीय टीम को किसी और से देने की बजाय पोस्ट-मैच प्रस्तुति खत्म होने के बाद अपने होटल कमरे में ले लिया। BCCI के सचिव ने कहा कि उन्होंने नकवी को अपनी असहमति का संदेश दिया था और उम्मीद है कि ट्रॉफी और पदक सुरक्षित हैं और जल्द ही टीम को दिए जाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि BCCI इस मामले को ICC के सामने उठाने की योजना बना रही है और नकवी को ACC प्रमुख से हटाने की मांग कर सकती है।

भारत-पाकिस्तान ड्रामा का सफर

  • 14 सितंबर: ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान आघा से हैंडशेक करने से इनकार किया। PCB ने इसके खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई।

  • 21 सितंबर: सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी फहरान और हरिस रऊफ के व्यवहार पर BCCI ने ICC में शिकायत दर्ज की।

  • 26 सितंबर: ICC ने दोनों शिकायतों पर फैसला सुनाया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज रऊफ को 30% मैच फीस जुर्माना और फहरान को चेतावनी दी गई।

  • 27 सितंबर: फाइनल से एक दिन पहले ट्रॉफी फोटोशूट हुआ, जिसमें भारतीय कप्तान ने पाक कप्तान के साथ पोज देने से इनकार किया।

  • 28 सितंबर: फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 जीता। लेकिन पोस्ट-मैच प्रस्तुति में भारत ने ट्रॉफी लेने से इनकार किया। नकवी ने ट्रॉफी अपने होटल कमरे ले जाकर रख दी, और यहीं ट्रॉफी का आखिरी पता चला।

कप्तानों की प्रतिक्रिया

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम ने 7 मैच जीतकर ट्रॉफी हासिल की है और किसी टीम को विजेता ट्रॉफी और पदक से वंचित करना पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि असली ट्रॉफी उनके साथी खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट हैं।

पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कहा कि यह घटना 14 सितंबर से शुरू हुए भारत-पाकिस्तान विवाद का परिणाम है और नकवी ACC प्रमुख होने के नाते ट्रॉफी देने के सही व्यक्ति थे।

First Published - September 30, 2025 | 7:33 AM IST

संबंधित पोस्ट