facebookmetapixel
PM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?
Live

SRH vs MI, Highlights: हाई स्कोरिंग मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन से हराया

SRH के द्वारा दिए गए 278 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 246-5 का स्कोर ही बना पाई और मैच हार गई।

Last Updated- March 27, 2024 | 11:26 PM IST
प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये लखनऊ को हराने उतरेगी सनराइजर्स, IPL 2024, LSG vs SRH Preview: Sunrisers will try to defeat Lucknow to stay in the race for the playoffs
Photo: Sportzpics

हाई स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। SRH के द्वारा दिए गए 278 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 246-5 का स्कोर ही बना पाई और मैच हार गई। भले ही मुंबई मैच हार गई लेकिन मुंबई ने हैदराबाद के मुकाबले इस मैच में ज्यादा सिक्स लगाए। मुंबई ने जहां इस मैच में 20 सिक्स लगाए तो हैदराबाद ने 18 सिक्स लगाए।  वैसे ये मुंबई का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर है।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आज गजब की बल्लेबाजी की और पहले गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को सांस लेने की फुरसत नहीं दी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस मैच में 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए और इस दौरान कुल 18 सिक्स लगे। यही वजह रही कि इस टीम ने आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टोटल बना डाला।

SRH ने 20 ओवर में 277/3 का स्कोर बनाया। उनकी तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में नाबाद 80, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 और ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं, एडेन मारक्रम 28 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजों में सबसे महंगे डेब्यूटंट मफाका रहे। उन्होंने 4 ओवर में 66 रन खर्च किए। उनके गेराल्ड कोएट्जी ने 4 ओवर में 57 शम्स मुलानी ने2 ओवर में 33 रन खर्च किए।

First Published - March 27, 2024 | 8:04 AM IST
22:52

हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन से हराया

हाई स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। SRH के द्वारा दिए गए 278 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 246-5 का स्कोर ही बना पाई और मैच हार गई। भले ही मुंबई मैच हार गई लेकिन मुंबई ने हैदराबाद के मुकाबले इस मैच में ज्यादा सिक्स लगाए। मुंबई ने जहां इस मैच में 20 सिक्स लगाए तो हैदराबाद ने 18 सिक्स लगाए।  वैसे ये मुंबई का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर है।
21:48

278 रन के चेज में रोहित-किशन की तूफानी शुरुआत, 3 ओवर में हुए 50 रन

278 रन के चेज में रोहित-किशन की तूफानी शुरुआत, 3 ओवर में हुए 50 रन
21:40

IPL इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना, हैदराबाद ने 20 ओवर में 277/3 का स्कोर बनाया

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आज गजब की बल्लेबाजी की और पहले गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को सांस लेने की फुरसत नहीं दी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस मैच में 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए और इस दौरान कुल 18 सिक्स लगे। यही वजह रही कि इस टीम ने आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टोटल बना डाला। SRH ने 20 ओवर में 277/3 का स्कोर बनाया। उनकी तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में नाबाद 80, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 और ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं, एडेन मारक्रम 28 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजों में सबसे महंगे डेब्यूटंट मफाका रहे। उन्होंने 4 ओवर में 66 रन खर्च किए। उनके गेराल्ड कोएट्जी ने 4 ओवर में 57 शम्स मुलानी ने2 ओवर में 33 रन खर्च किए।  
20:15

मुंबई को बड़ी सफलता ट्रेविड हेड आउट

मुंबई इंडियंस को ट्रेविड हेड के रूप में बड़ी सफलता कोट्जिया ने दिलाई।  हेड 24 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। 
20:04

हेड की तूफानी फिप्टी

हेड और अभिषेक शर्मा ने दूसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी का भी गजब का स्वागत किया है। दोनों ने मिलकर उनके ओवर से 23 रन बटोरे। इसी दौरान हेड ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अभी वह 20 गेंदों में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं। 6 ओवर में स्कोर 81/1 
19:55

मुंबई को हार्दिक ने दिलाई पहली सफलता, लेकिन अभी भी हेड का डर बरकरार

  मुंबई इंडियंस को पहली सफलता पांचवें ओवर में हार्दिक पंड्या ने दिलाई। पंड्या ने मयंक अग्रवाल को टिम डेविड के हाथों झिलाया। मयंक 11 रन ही बना पाए। लेकिन आखिरी 3 गेंदों में हार्दिक का सामना ट्रेविड हेड से हो गया और उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर 3 चौके लगाते हुए उनके विकेट के जश्न को पूरी तरह खत्म कर दिया। हेड 16 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
19:49

हेड ने क्वेना मफाका के ओवर में बटोरे 22 रन

इस मैच के साथ अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को ट्रेविड हेड ने दिन में तारे दिखा दिए। हेड ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से उनके ओवर में 22 रन बटोरे
19:47

हैदराबाद की तूफानी शुरुआत, ट्रेविड हेड रंग में

सनराइजर्स हैदराबाद ने तूफानी शुरुआत की है। ट्रेविस हेड रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं। वह 11 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 3..2 ओवर में 41/0

संबंधित पोस्ट