facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

Ravindra Jadeja Retirement: कोहली, रोहित के बाद अब रवींद्र जडेजा ने भी T20 क्रिकेट को कहा अलविदा

Ravindra Jadeja Retirement: दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में से एक जडेजा ने कहा कि वह वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखेंगे।

Last Updated- June 30, 2024 | 6:34 PM IST
कोहली, रोहित के बाद अब रवींद्र जडेजा ने भी T20 क्रिकेट को कहा अलविदा, After Kohli and Rohit, Ravindra Jadeja also announces retirement from T20Is

Ravindra Jadeja Retirement: T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया में संन्यास लेने की होड़ शुरू हो गई है। टीम के सीनियर खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे छोटे और तेज-तर्रार फॉर्मेट से एक के बाद एक संन्यास ले रहे हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा के बाद अब इसी कड़ी में नया नाम अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का जुड़ गया है। जडेजा ने रविवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में से एक जडेजा ने कहा कि वह वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप जीतना सपने सच होने जैसा- रवींद्र जडेजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)


रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी पकड़े हुए अपनी एक फोटो के कैप्शन में लिखा, “तहे दिल से आभार, मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई ले रहा हूं। मैंने हमेशा एक गर्व से दौड़ने वाले घोड़े की तरह अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करता रहूंगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतना सपने सच होने जैसा है, यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए शुक्रिया।”

2009 में जडेजा ने किया था डेब्यू

2009 में श्रीलंका के खिलाफ T20 मैच में डेब्यू करने के बाद, उन्होंने 74 मैच खेले, जिसमें 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। डेढ़ दशक से अधिक समय तक जडेजा ने भारत के लिए खेला। हालांकि हाल में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में वह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे।

Also read: T20 World Cup 2024: भारत की जीत पर झूमी दुनिया, ऐड रेवेन्यू में और बढ़ोतरी होने की संभावना

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित और विराट ने भी लिया संन्यास

टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारत के दो महान खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था और हम यही हासिल करना चाहते थे। यह एक अद्भुत खेल है।”

जबकि रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह मेरा भी आखिरी मैच था। विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’’

टीम इंडिया ने शनिवार को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 13 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन कर इतिहास रच दिया।

First Published - June 30, 2024 | 6:34 PM IST

संबंधित पोस्ट