facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के बेटे ‘अकाय’ के नाम का अर्थ क्या है? जानिए

जैसे ही कपल ने अपने बच्चे के नाम की घोषणा की। सोशल मीडिया पर लोग यह जानने को इच्छुक नजर आए कि आखिरी इस नाम का मतलब क्या है?

Last Updated- February 20, 2024 | 10:30 PM IST
Virat Kohli and Anushka Sharma

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर एक बार फिर से बच्चे की किलकारी गूंजी है। इस बार अनुष्का ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कपल ने बताया कि उनके बेटे का जन्म 15 फरवरी को हुआ था। और उन्होंने उसका नाम अकाय रखा है।

क्या है विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय के नाम का मतलब?

जैसे ही कपल ने अपने बच्चे के नाम की घोषणा की। सोशल मीडिया पर लोग यह जानने को इच्छुक नजर आए कि आखिरी इस नाम का मतलब क्या है? तो आपको बता दें कि ‘अकाय’ हिंदी के शब्द काया से लिया गया है। जिसका मतलब शरीर होता है। अकाय का मतलब है कि वह व्यक्ति जिसका अस्तित्व किसी भौतिक शरीर से बढ़कर हो। वैसे तुर्की मूल के हिसाब से अकाय का अर्थ चमकता हुआ चांद होता है।

बहरहाल, अभी तक कपल ने इस बात की पुष्टि नहीं की है उन्होंने अपने बच्चे का नाम अकाय किस भाषा और अर्थ के संदर्भ में रखा है। विराट और अनुष्का 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे। उनका पहला बच्चा फरवरी 2021 में हुआ था, जब अनुष्का ने उनकी बेटी वामिका को जन्म दिया था।

Also Read: Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट-अनुष्का के दूसरे बच्चे का जन्म, बेटे का नाम रखा ‘अकाय’

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे हैं

अपने बच्चे के जन्म के चलते विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सीरीज शुरू होने के पहले ही उन्होंने बीसीसीआई से निजी कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी छुट्टी मंजूर कर दी थी।

एक इंटरव्यू में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने उनके बच्चे के जन्म को लेकर जिक्र किया था। उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही कोहली के घर दूसरे बच्चे की किलकारियां गूंज सकती हैं।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में शुरू होगा।

First Published - February 20, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट